मुख्यमंत्री नायब सैनी से शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की मां सविता व भाई जतिन मिले और सीबीआई से जांच की मांग की। मुख्यमंत्री ने कहा, आप चिंता मत करो, दूध का दूध व पानी का पानी होगा। पुलिस अधिकारियों को हिदायत दी, अगर हत्याकांड के पीछे किसी की साजिश है तो उसे भी बाहर लेकर आएं। मुझे केस की पूरी रिपोर्ट भेजें।
पुलिस की जांच से असंतुष्ट हिमानी की मां व भाई भाजपा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के साथ शाम करीब 4:30 बजे बाबा मस्तनाथ मठ में पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ हेलिपेड पर मिले। मां सविता ने मुख्यमंत्री काे लिखित शिकायत में कहा कि उसकी बेटी हिमानी वैश्य काॅलेज रोहतक की द्वितीय वर्ष के विधि विभाग की छात्रा थी। 28 फरवरी को उसकी हत्या कर शव सांपला के पास फेंक दिया गया। पुलिस ने सचिन नाम के युवक को गिरफ्तार किया है, लेकिन वह पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है, क्योंकि उसकी बेटी की हत्या किसी बड़े षड्यंत्र के तहत की गई है। मामले की सीबीआई से जांच करवाई जाए, ताकि जो लोग उसकी बेटी की हत्या व हत्या की साजिश में शामिल हैं, उनको दंड मिल सके। सविता ने कहा कि उसके एक बेटे की 2011 में हत्या हो चुकी है। पति का भी देहांत हो चुका है। वह बेटे जतिन के साथ रहती है, जो बेरोजगार है। उसकी आर्थिक हालत भी कमजोर है। बेटे को सरकारी नौकरी दी जाए।
मुख्यमंत्री ने पुलिस को दिए गहनता से जांच के आदेश, रिपोर्ट मांगी
मुख्यमंत्री ने मौके पर ही पुलिस अधिकारियों को बुलाकर कहा, हिमानी हत्याकांड की जांच गहनता से करें। परिवार साजिश की बात कह रहा है। अगर किसी ने साजिश के तहत हत्या की है तो उसके पीछे के लोगों को बाहर निकालो। मुझे भी जांच रिपोर्ट दें। परिवार को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। एसपी को कहें, अगर बाहर से जांच करवानी है तो वह करवा लें। हिमानी हत्याकांड के पीछे कौन लोग और हैं, सबको बाहर लेकर आएं। जो आरोपी पकड़ा गया है, उससे पूछताछ करो। परिवार जांच से संतुष्ट होना चाहिए।
पुलिस से नाराज मुख्यमंत्री, बोले- कार्रवाई कर दूंगा, जनता के प्रति है म्हारी जवाबदेही
मस्तनाथ मठ में आने से पहले हेलीपैड पर भाजपा कार्यकर्ता काफी संख्या में मुख्यमंत्री से मिले और निगम चुनाव में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए। बलियाना गांव में हुए झगड़े में भाजपा प्रत्याशी राजेश प्रधान ने पुलिस की शिकायत की। इसी बीच सुनारिया निवासी राजकुमार ने भी एक पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत दी। उस समय पुलिस का बड़ा अधिकारी नहीं था। मुख्यमंत्री बोले- कार्रवाई कर दूंगा, किसी चक्कर में हो, जनता के प्रति म्हारी जवाबदेही है। एसपी कहां पर हैं, तभी एएसपी वाईवी शशि शेखर पहुंचे।