झोझूकलां में प्रेसवार्ता करते महाबीर फोगाट व साथ में परिचित।
– फोटो : संवाद
विनेश फोगाट प्रकरण में खेल पंचाट ने फैसला 16 अगस्त तक टाल दिया है। मंगलवार रात 9:30 बजे तक द्रोणाचार्य अवाॅर्डी महाबीर फोगाट व अन्य ग्रामीण झोझूकलां स्थित एकेडमी में खेल पंचाट का फैसला आने का इंतजार करते रहे। इसके बाद महाबीर फोगाट ने देर रात 9:45 बजे प्रेसवार्ता की।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए महाबीर फोगाट ने कहा कि तारीख पर तारीख खेल पंचाट की ओर से दी जा रही है। हालांकि, इससे पदक की उम्मीद और प्रबल हो रही है। कहा कि हमारा अनुरोध है कि खेल पंचाट 16 अगस्त को अगली तारीख न रखे। उन्होंने कहा कि पूरे फौगाट परिवार की दिनचर्या इस समय प्रभावित है। खेल पंचाट का फैसला आने के बाद ही दिनचर्या पटरी पर लौटेगी।
एक दिन में तीन बाउट जीतकर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में शानदार शुरुआत की थी। 50 किलोग्राम भारवर्ग की निर्णायक कुश्ती से एक दिन पहले उनका वजन 100 ग्राम अधिक मिला। इसके चलते उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया। इसके बाद खेल पंचाट में विनेश की ओर से रजत पदक देने की अपील की गई थी। इसकी सुनवाई करते हुए खेल पंचाट तीन तारीखें दे चुका है। 13 अगस्त को तीसरी बार इस मामले में तारीख दी गई। हालांकि, विनेश फोगाट के परिजन व द्रोणाचार्य अवाॅर्डी महाबीर फौगाट बेसब्री से 9:30 बजने का इंतजार करते रहे। ठीक 9:30 बजे उन्हें पता चला कि अब सीएएस (खेल पंचाट)ने मामले की अगली तारीख 16 अगस्त दी है।
पदक की उम्मीद हो रही मजबूत, इंतजार बड़ा मुश्किल
महाबीर फोगाट ने कहा कि फैसला सुनाने में काफी समय लिया जा रहा है। पिछले पांच दिनों से वह फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगर भतीजी विनेश रजत पदक लाती है तो स्वर्ण पदक विजेता की तर्ज पर उसका स्वागत करेंगे।
मंगलवार को भी धरी रह गईं तैयारियां
महाबीर फोगाट ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद थी खेल पंचाट 13 अगस्त की रात फैसला सुना देगा। जश्न मनाने के लिए पटाखे, झंडे व मिठाई तैयार थी, लेकिन, एक और तारीख दे दी गई। हालांकि, महाबीर फोगाट का कहना है कि 16 अगस्त को फैसला विनेश के हक में आने की पूरी उम्मीद है।
पहलवान विनेश प्रकरण: खेल पंचाट ने 16 अगस्त तक टाला फैसला, महाबीर फोगाट बोले- इंतजार की घड़ी काटनी मुश्किल