
[ad_1]
पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी।

चंडीगढ़ में शेयर बाजार में ज्यादा मुनाफे का लालच देकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से 3.66 करोड़ रुपए ठग लिए। इस मामले में सेक्टर-17 चंडीगढ़ साइबर क्राइम थाना ने राजस्थान के जोधपुर और सीकर से 2 आरोपी अंकिता गुप्ता और राहुल शर्मा को गिरफ्तार किया है।
.
इससे पहले भी 3 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। इसमें मुख्य आरोपी मनीष है, जिसे पुलिस ने पहले गिरफ्तार किया था। मनीष ने शिकायतकर्ता सुरिंदर को बताया कि SMCLE एक बड़ी फाइनेंशियल संस्था है और SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज लिमिटेड की सहायक कंपनी है। आरोपियों को साइबर सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर रोहताश की अगुआई में टीम ने गिरफ्तार किया है।
स्टॉक मार्केट एक्सचेंज क्लब ग्रुप में किया ऐड चंडीगढ सेक्टर-49 के पुष्पक कॉम्पलेक्स निवासी सुरिंदर कुमार ठाकुर ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह 19 दिसंबर 2023 को “P15 स्टॉक मार्केट एक्सचेंज क्लब” नामक वॉट्सऐप ग्रुप में शामिल हुआ था। ग्रुप में अंकिता गुप्ता (मैनेजर), खुद को SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज लिमिटेड का कर्मचारी बताती थी।
वह शेयर बाजार की खबरें, घरेलू और वैश्विक बाजार के अपडेट और स्टॉक्स की जानकारी साझा करती थी। इसके अलावा, राहुल शर्मा नामक व्यक्ति खुद को ग्रुप का टीचर बताता था और शेयर बाजार के ट्रेंड्स और स्टॉक्स से संबंधित नोट्स शेयर करता था।
गोल्डन स्टॉक्स में निवेश दिया लालच 12 जनवरी 2024 को अंकिता गुप्ता ने सुरिंदर से कहा कि वह उसे गोल्डन स्टॉक्स (ऐसे स्टॉक्स जो बहुत जल्दी ऊपर जाते हैं) के बारे में जानकारी देने के लिए राहुल शर्मा से अपॉइंटमेंट दिला सकती है। हालांकि, सुरिंदर ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। बाद में, आरोपियों ने “इंडियन होटल” (टाटा ग्रुप का एक शेयर) खरीदने की सलाह दी, जिसे पीड़ित ने पहले ही अपने डिमैट अकाउंट में खरीद लिया था।
22 जनवरी को अंकिता गुप्ता ने सुरिंदर को स्टॉक मार्केट एक्सचेंज क्लब ग्रुप में शामिल होने की सलाह दी, जहां राहुल शर्मा हर शाम शेयर बाजार की ब्रीफिंग देता था। सुरिंदर को भारतीय होटल स्टॉक की सही कीमतें बताकर विश्वास जीत लिया गया और यह विश्वास बन गया कि यह एक वास्तविक फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन है।

इंस्टीट्यूशनल अकाउंट के नाम पर की ठगी
30 जनवरी 2024 को अंकिता गुप्ता ने सुरिंदर से कहा वे 2-3 स्टॉक्स को ऊपर ले जाने पर 10-20% तक मुनाफा मिल सकता है। 4 फरवरी 2024 को उसने कहा राहुल शर्मा ने कुछ स्टॉक्स के लिए SMCLE नामक एक बड़े संस्थान के साथ डील कर ली है, जिससे 20-30% तक मुनाफा होगा।
5 फरवरी 2024 को सुरिंदर को मैसेज मिला कि वह अपने डिमैट अकाउंट में इन स्टॉक्स को नहीं खरीद सकता, क्योंकि ये सिर्फ इंस्टीट्यूशनल अकाउंट से खरीदे जा सकते हैं। जब पीड़ित ने पूछा कि इंस्टीट्यूशनल अकाउंट कैसे खोला जाता है, तो उसे मनीष कुमार का नंबर दिया गया।
[ad_2]
चंडीगढ़ साइबर सेल ने राजस्थान से 2 ठग पकड़े: युवक से की थी 3.66 करोड़ की ठगी, शेयर मार्केट में मुनाफे का दिया झांसा – Chandigarh News