[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Wed, 14 Aug 2024 04:59 AM IST
सोनीपत के गोहाना में अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत करते विधायक जगबीर मलिक।
गोहाना। विधायक जगबीर सिंह मलिक ने कहा कि शहर में 15 अगस्त को निकाली जाने वाली कांग्रेस की हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा की 15 अगस्त को दिल्ली में बैठक है, इसके बाद आगामी तिथि तय की जाएगी।
वह मंगलवार को छोटूराम चौक स्थित अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जगबीर मलिक ने कहा कि भाजपा कार्यकाल में केवल एक बार पांच करोड़ रुपये का अनुदान आया था। इसके बाद कोरोना के चलते कोई अनुदान नहीं आया। अब तक भाजपा कार्यकाल में विधायक फंड में 11 करोड़ रुपये आए हैं। इस अनुदान के एक-एक पैसे का हिसाब उनके पास है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश भ्रष्टाचार, अपराध, ऋण व बेरोजगारी में पहले नंबर पर है, जबकि कांग्रेस की सरकार में प्रदेश खेलकूद, विकास व शिक्षा में पहले नंबर पर था। भाजपा सरकार से हर वर्ग परेशान हैं। भाजपा ने अपने कार्यकाल में किसी भी काम का शिलान्यास कर उसका उद्घाटन नहीं किया है। केवल कांग्रेस के शासन काल में जिन योजनाओं का शिलान्यास हुआ था उनका उद्घाटन कर अपना नाम कर रहे हैं।
[ad_2]
Sonipat News: 15 अगस्त को होने वाली कांग्रेस की हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा स्थगित, दोबारा तय की जाएगी तिथि