[ad_1]
बाढड़ा। बाढड़ा में उपमंडल स्तरीय 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए मंगलवार को फुल ड्रेस रिहर्सल करवाई गई। एसडीएम सुरेश कुमार ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर डीएसपी दादरी नरेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे। फुल ड्रेस रिहर्सल में 300 से अधिक एनसीसी कैडेट्स, स्काउट्स और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पुलिस जवानों की टुकड़ी ने भी मार्च पास्ट में हिस्सा लिया। 15 अगस्त के लिए चयनित नौ टीमों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। प्रतिभागी टीमों ने सामूहिक नृत्य के माध्यम से हरियाणा की विविधता भरी संस्कृति को दर्शाया। वहीं, देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां देकर शहीदों की शहादत को नमन किया।
रिहर्सल में पुलिस जवानों के अतिरिक्त एनसीसी की चार टुकड़ियां और स्काउट्स एवं गाइड्स दल ने मार्च पास्ट में भाग लिया। रिहर्सल के बाद एसडीएम सुरेश कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रत्येक नागरिक की भागीदारी होनी चाहिए। फुल ड्रेस रिहर्सल में महिला महाविद्यालय बाढड़ा, मॉडल संस्कृति स्कूल, राजकीय कन्या स्कूल बाढड़ा, जीआरएम गोविंदपुरा, कन्या गुरुकुल पंचगांव, एनीज स्कूल व एसपीएन जेवली स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली रैली
बाढड़ा। बाढड़ा कस्बे में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में एसडीएम बाढड़ा सुरेश कुमार व डीएसपी नरेश कुमार ने भाग लिया। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आयोजित रैली में खंड बाढड़ा के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों से एनसीसी कैडेट्स, स्काउट्स एवं गाइड्स और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
एसडीएम ने कहा कि तिरंगा यात्रा का मकसद देश की युवा पीढ़ी को देशभक्तों के कठिन संघर्ष के बाद मिली आजादी के महत्व से अवगत कराना है। यह आजादी के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को नमन करने का अवसर है। हम सब को मिलकर 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाना कार्यक्रम में अमित जाखड़ व हरपाल आर्य आदि मौजूद रहे। छात्राएं। संवाद
[ad_2]
Charkhi Dadri News: बाढड़ा में अंतिम पूर्वाभ्यास में एसडीएम ने ली मार्चपास्ट की सलामी