[ad_1]

यज्ञ सम्राट हरिओम जी महाराज की ओर से धर्मनगरी के केशव पार्क में 1008 कुंडलिया महायज्ञ का आयोजन 18 मार्च से किया जाएगा। शनिवार को 1008 कुंडलिया महायज्ञ के अग्नि पूजन कार्यक्रम किया गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली अपनी धर्मपत्नी संग पहुंचे। कार्यक्रम में कन्या पूजन भी किया गया।
बडौली ने समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के औरंगजेब को अच्छा शासक बताने पर कहा कि वे कुछ भी बयान दे सकते हैं। यह कोई हैरानी की बात नहीं है। वे हमेशा ही ऐसे विवादित बयान देते रहते हैं। वही पूरा मंत्री सुभाष सौदा ने कहा कि धर्मनगरी की धरा पर 1008 कुंडलिया महायज्ञ किया जा रहा है इस महायज्ञ का न्योता प्रदेश के सभी 90 विधायकों सहित मंत्री व सांसदों को भी दिया गया है।
[ad_2]
VIDEO : कुरुक्षेत्र पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, 1008 कुंडीय महायज्ञ के लिए किया अग्नि पूजन