[ad_1]
चंडीगढ़ सेक्टर-33 स्थित VIT-TE-Yojna Bhawan में राष्ट्रीय पक्षी मोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 22 तारीख को मोर भवन के अंदर प्रवेश कर गया था, और वहां मौजूद कर्मचारी बाहर से ताला बंद कर चले गए। 3 दिन तक दफ
.
कर्मचारी डेविड मृत मोर को पकड़े हुए।
इन सवालों के जवाब खोलेंगे मौत का राज
- मोर अगर गलती से दफ्तर में चला गया तो उसे बाहर निकालने की कोशिश क्यों नहीं की गई?
- बिना बताए शव को जंगल में क्यों दफनाया गया?
- मौत प्राकृतिक थी या किसी अन्य कारण से उसकी जान गई?

पुलिस जांच करती हुई।
अंदर देखा तो मरा पड़ा था
डेविड ने बताया कि जब वह आया तो मोर अंदर मरा पड़ा हुआ था। खिड़की खुली थी, वहां से अंदर चला गया होगा, शायद दम घुटने से उसकी मौत हो गई। मैंने मोर को नहीं दफनाया, अगर किसी ने मुझे देखा हो तो बताओ। मैंने मोर के मरे होने के बारे में किसी को नहीं बताया।


इस जंगल में दफनाया था मोर।
[ad_2]
चंडीगढ़ सरकारी दफ्तर में मृत मिला राष्ट्रीय पक्षी मोर: जंगल में दफनाया, पुलिस और फॉरेस्ट विभाग कर रही जांच – Chandigarh News
