in

Amazon के बाद Microsoft की भी बड़ी तैयारी, लॉन्च करेगी AI रीजनिंग मॉडल, OpenAI के छूटेंगे पसीने Today Tech News

Amazon के बाद Microsoft की भी बड़ी तैयारी, लॉन्च करेगी AI रीजनिंग मॉडल, OpenAI के छूटेंगे पसीने Today Tech News

[ad_1]

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि Amazon रीजनिंग कैपेबिलिटीज के साथ अपना AI मॉडल लॉन्च करेगी. जून में आने वाला यह मॉडल OpenAI समेत दूसरी कंपनियों को टक्कर देगा. अब खबर आ रही है कि Microsoft भी इन-हाउस AI रीजनिंग मॉडल लॉन्च करेगी. यह OpenAI के ChatGPT को टक्कर देगा और कंपनी इसे दूसरे डेवलपर्स को भी बेचने की योजना बना रही है. AI रीजनिंग मॉडल को अलग-अलग तरीकों और ‘थिंकिंग’ के जरिए जटिल समस्याओं को हल करने के लिए डिजाइन किया जाता है.

#

OpenAI पर निर्भरता कम कर रही है कंपनी 

ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI में माइक्रोसॉफ्ट ने निवेश किया हुआ है. दोनों का साझेदारी का ही परिणाम है कि AI की रेस में माइक्रोसॉफ्ट गूगल जैसी कंपनियों को पछाड़ने में कामयाब रही. अब कंपनी OpenAI पर अपनी निर्भरता कम करना चाहती है. बताया जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट ने कोपायलट में OpenAI के रिप्लेसमेंट के तौर पर xAI, मेटा और डीपसीक के मॉडल की टेस्टिंग शुरू कर दी है. दिसंबर में खबर आई थी कि अपनी लागत कम करने और माइक्रोसॉफ्ट 365 कोपायलट में टेक्नोलॉजी को डायवर्सिफाई करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट इंटरनल और दूसरी कंपनियों के मॉडल टेस्ट कर रही है.

इसी साल रीलीज हो सकता है नया मॉडल

रिपोर्ट्स के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट की AI डिवीजन रीजनिंग मॉडल को भी ट्रेनिंग दे रही है, जो चैन ऑफ थॉट टेक्नीक का यूज करेगा. यह सीधे तौर पर OpenAI को टक्कर देगा. ऐसे कयास हैं कि कंपनी अपने इस मॉडल को इसी साल रिलीज कर सकती है. इसे दूसरे डेवलपर्स भी अपनी ऐप्स में इंटीग्रेट कर पाएंगे.

#

तेज हो गई है AI मॉडल की रेस

पिछले कुछ समय से AI मॉडल की रेस तेज हो गई है. पहले जहां केवल अमेरिकी कंपनियों के बीच मुकाबला था, अब चीनी कंपनियां भी इन्हें कड़ी चुनौती दे रही है. चीनी स्टार्टअप DeepSeek ने सस्ता मॉडल लाकर टेक जगत में तहलका मचा दिया था. भारत भी इसी साल अपना AI मॉडल लाने की तैयारी कर रहा है. 

ये भी पढ़ें-

अब बनाएं खुद का AI Chatbot, WhatsApp में जल्द आने वाला है यह गजब का फीचर

[ad_2]
Amazon के बाद Microsoft की भी बड़ी तैयारी, लॉन्च करेगी AI रीजनिंग मॉडल, OpenAI के छूटेंगे पसीने

#
धर्मशाला में हॉलीवुड स्टार रिचर्ड गियर का दौरा:  तिब्बत संग्रहालय का किया निरीक्षण, संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास – Dharamshala News Today World News

धर्मशाला में हॉलीवुड स्टार रिचर्ड गियर का दौरा: तिब्बत संग्रहालय का किया निरीक्षण, संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास – Dharamshala News Today World News

Aurangzeb Controversy: ब्रह्मसरोवर में नहाने और पानी लेने पर मुगल शासक औरंगजेब ने लगाया था जजिया टैक्स, यहां पिंडदान के लिए आते हैं श्रद्धालु Haryana News & Updates

Aurangzeb Controversy: ब्रह्मसरोवर में नहाने और पानी लेने पर मुगल शासक औरंगजेब ने लगाया था जजिया टैक्स, यहां पिंडदान के लिए आते हैं श्रद्धालु Haryana News & Updates