in

Women’s Day: ग्रामीण महिलाओं को इस तरह आत्मनिर्भर बना रहीं Ajaita Shah – India TV Hindi Business News & Hub

Women’s Day: ग्रामीण महिलाओं को इस तरह आत्मनिर्भर बना रहीं Ajaita Shah – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE विमन्स डे

Women’s Day: दुनियाभर में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर भारत की कई सफल महिलाओं को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने हैंडल का एक्सेस दिया है। पीएम मोदी के अकाउंट से सुबह से ही भारत की कई सफल महिलाओं द्वारा पोस्ट किये गए हैं। इस प्लेटफॉर्म पर भारत के अलग-अलग हिस्सों की उन महिलाओं के बारे में बताया गया है, जिन्होंने विभिन्न सेक्टर्स में सफलता प्राप्त की है। पीएम ने कहा कि इनका दृढ़ संकल्प और इनकी सक्सेस हमें महिलाओं की असीम क्षमता की याद दिलाती है। उन्होंने कहा कि हम आज और हर दिन एक विकसित भारत को आकार देने में उनके योगदान को सेलिब्रेट करते हैं। ऐसी ही एक महिला अजाइता शाह ने भी पीएम के अकाउंट से पोस्ट की है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या लिखा है।

#

फ्रंटियर मार्केट्स की फाउंडर

अजाइता शाह ने लिखा, “मैं महिला दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट करके बहुत खुश हूं। मैं फ्रंटियर मार्केट्स की फाउंडर और सीईओ हूं। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के सामने आ रहीं चुनौतियां मेरे सामने बड़ा मुद्दा था। ये चुनौतियां फाइनेंशियल, इंफ्रास्ट्रक्चर तक पहुंच समेत कई दूसरी हो सकती हैं। इसलिए मैंने पिछले दो दशक इन चुनौतियों को कम करने में बिताये हैं। मुझे गर्व महसूस होता है कि न केवल मैं एक डिफरेंस लाने में सक्षम रही हूं, बल्कि मैं कई और महिलाओं को भी ऐसा करते हुए देख रही हूं।”

आत्मनिर्भर बन रही हैं महिलाएं

उन्होंने लिखा, “2011 में मैंने फ्रंटियर मार्केट्स की स्थापना की। हमारे संयुक्त प्रयासों ने हजारों महिलाओं का एक शक्तिशाली नेटवर्क बनाया है, जो आत्मनिर्भर बन रही हैं और अन्य महिलाओं को आजीविका दे रही हैं। यह खुशी की बात है कि पिछले कुछ वर्षों में इस विषय पर बहुत सार्थक बातचीत हो रही है। बैंक कवरेज, सामाजिक सुरक्षा, बेहतर हेल्थकेयर तक पहुंच और बेहतर स्वच्छता जैसी चीजों के साथ महिलाओं को अपने सपनों को पूरा करना और समाज के लिए वैल्यू क्रिएट करना बहुत आसान लग रहा है।”

#

मेरी सहेली ऐप

उन्होंने आगे लिखा, “हमारा जोर हमेशा महिलाओं के स्किल डेलवपमेंट और वित्तीय समावेशन को सुनिश्चित करने के लिए टेक्नोलॉजी को एकीकृत करने पर रहा है। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि भारत की महिलाएं कितनी आसानी से टेक्नोलॉजी को अपना रही हैं। हमारा ‘मेरी सहेली ऐप’ ग्रामीण महिलाओं को उद्यमी बनने में मदद करने के लिए तकनीक और एआई का उपयोग करने में एक छोटा सा योगदान है। इसने दुनिया को कृषि, स्वास्थ्य सेवा, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं और वित्तीय साक्षरता जैसे विविध क्षेत्रों में हमारी महिलाओं की ताकत देखने में भी सक्षम बनाया है।”

Latest Business News



[ad_2]
Women’s Day: ग्रामीण महिलाओं को इस तरह आत्मनिर्भर बना रहीं Ajaita Shah – India TV Hindi

Hisar: राष्ट्रपति के आयोजन स्थल के 1 किलोमीटर में रेड जोन घोषित, इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगी द्रौपदी मुर्मु  Latest Haryana News

Hisar: राष्ट्रपति के आयोजन स्थल के 1 किलोमीटर में रेड जोन घोषित, इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगी द्रौपदी मुर्मु Latest Haryana News

VIDEO : नारनौल में श्याम मंदिर से निकाली शोभायात्रा, डीजे पर झुमे श्रद्धालु  haryanacircle.com

VIDEO : नारनौल में श्याम मंदिर से निकाली शोभायात्रा, डीजे पर झुमे श्रद्धालु haryanacircle.com