
[ad_1]
Norway-India Relation: भारत और नॉर्वे के बीच रिश्ता दोस्ताना रहा है. भारत में नॉर्वे की राजदूत मे-एलिन स्टेनर भी इसे लेकर पॉजिटिव हैं. हाल ही में उन्होंने नॉर्वेजियन इंवेस्टमेंट के लिए भारत को महत्वपूर्ण बाजार बताया. स्टेनर ने इस बात की भी पुष्टि की कि किसी भी इंवेस्टमेंट एरिया से कैपिटल वापस लेने का कोई सबूत नहीं है.
नॉर्वे के लिए भारतीय बाजार दिलचस्प
एलिन स्टेनर ने आगे कहा, ”नॉर्वे का भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) और विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआई) दोनों है. दोनों तरह के निवेश के लिए भारत नॉर्वे के लिए एक दिलचस्प बाजार है. इनमें से किसी से भी कैपिटल वापस नहीं लिया गया है.” एलिन स्टेनर भारत के साथ-साथ श्रीलंका में भी नॉर्वे की राजदूत हैं. मनीकंट्रोल के Global Wealth Summit में विदेशी निवेशकों का भारत के प्रति दृष्टिकोण’ विषय पर पैनल डिस्कशन के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं. बता दें कि भारतीय शेयर मार्केट में गिरावट का दौर बीते 5 महीनों से जारी है. अक्टूबर 2024 से अब तक विदेशी निवेशकों ने 2.81 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेच डाले हैं. इससे शेयर बाजार दबाव में है.
भारत में बढ़ रहा नॉर्वे का निवेश
मे-एलिन स्टेनर ने यह भी कहा कि भारत में नॉर्वे के निवेश में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. 2020 से फंड इंवेस्टमेंट तीन गुना बढ़ गया है. पिछले साल हुए व्यापार और आर्थिक साझेदारी समझौते के बाद डायरेक्ट इंवेस्टमेंट में भी तेजी से वृद्धि हुई है. उन्होंने जानकारी दी कि पिछले एक दशक में भारत में नॉर्वे की कंपनियां भी दोगुनी होकर 100 से ज्यादा हो गई हैं और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. भारत और नॉर्वे के बीच व्यापार भी 2018 से दोगुना हो गया है.
भारत-नॉर्वे के बीच नहीं ट्रेड वॉर का खतरा
नॉर्वे के पास दुनिया का सबसे बड़ा सॉवरेन वेल्थ फंड है, इस बात का जिक्र करते हुए मे-एलिन स्टेनर ने कहा कि देश ने आने वाली पीढ़ियों के लिए फाइनेंशियल सिक्योरिटी के लिए इसे खर्च करने का फैसला किया है. स्टेनर ने यह भी कहा कि मौजूदा विकास दर को देखते हुए भारत में निवेश में निरंतर वृद्धि होने की संभावना है. उन्होंने कहा, नॉर्वे के साथ भारत का रिश्ता अच्छा है इसलिए किसी ट्रेड वॉर की कोई संभावना नहीं है. इंवेस्टमेंट केवल बढ़ने ही वाला है.

ये भी पढ़ें:
[ad_2]
क्या नॉर्वे भी भारतीय बाजार से ले रहा अपना कैपिटल वापस? राजदूत मे-एलिन स्टेनर ने दिया यह जवाब