in

WPL 2025 Points Table: गुजरात जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को पछाड़ा, ये टीम अभी टॉप पर – India TV Hindi Today Sports News

WPL 2025 Points Table: गुजरात जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को पछाड़ा, ये टीम अभी टॉप पर – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : PTI
गुजरात जायंट्स

डब्ल्यूपीएल 2025 में कमाल का खेल दिखाते हुए गुजरात जायंट्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया है। इसके साथ ही टीम ने अंक तालिका में दूसरे नंबर की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। दिल्ली की ओर से रखे गए बड़े स्कोर का पीछा करते हुए गुजरात ने बड़ी आसानी से पांच विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। इसके बाद अंक तालिका में भी बदलाव देखने के लिए मिल रहा है। 

हार के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम टॉप पर

इस वक्त महिला प्रीमियर लीग की अंक तालिका की बात की जाए तो इस मैच में हार के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम नंबर एक की कुर्सी पर बरकरार है। टीम पहले ही 10 अंक लेकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। इस बीच गुजरात जायंट्स ने अपना मैच जीतकर दूसरे नंबर की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। वहीं मुंबई इंडियंस को तीसरे नंबर पर आना पड़ा है। अब अब तक गुजरात की टीम 7 में से चार मैच जीतकर आठ अंक अर्जित कर चुकी है और उसका नेट रेट भी काफी अच्छा हो गया है। टीम का नेट रन रेट इस वक्त प्लस 0.334 का है। बात अगर मुंबई इंडियंस की करें तो अब टीम को तीसरे नंबर पर जाना पड़ा है। मुंबई इंडियंस ने अब तक 6 मैच खेले हैं, इसमें से चार में उसे जीत मिली है और तीन हारे हैं। उसके भी आठ अंक हैं। लेकिन नेट रन रेट गुजरात से कम है। एमआई का नेट रन रेट इस वक्त प्लस 0.267 का है। 

आरसीबी और यूपी वॉरियर्स का हाल खराब

आरसीबी और यूपी वॉरियर्स का हाल अभी भी खराब है। आरसीबी की टीम ने अब तक 6 में से केवल दो ही मैच जीते हैं। उसके पास केवल चार अंक हैं। टीम का नेट रन रेट भी माइनस में चल रहा है। वहीं यूपी वॉरियर्स ने तो सात में से दो मैच अपने नाम किए हैं। उसके भी पास चार अंक हैं। अब आरसीबी और यूपी वॉरियर्स के लिए प्लेऑफ में अपनी जगह बना पाना काफी ज्यादा मुश्किल काम है। रेस पहले, दूसरे और तीसरे नंबर के लिए चल रही है, जो अब काफी रोचक हो चली है। 

मेग लैनिंग पर भारी पड़ी हरलीन देवल की पारी 

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए थे। इसमें कप्तान मेग लैनिंग की शानदार बल्लेबाजी शामिल रही। उन्होंने 57 बॉल पर 92 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 15 चौके और एक छक्का लगाया। हालांकि वे अपना शतक पूरा नहीं कर पाईं। शेफाली वर्मा ने भी 27 बॉल पर 40 रनों की पारी खेली। दिल्ली की ओर से दिए गए 178 रनों के लक्ष्य को गुजरात ने 19.3 ओवर में केवल 5 विकेट से नुकसान पर ही हासिल कर लिया। जहां सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने 35 बॉल पर 44 रन बनाए, वहीं तीसरे नंबर पर खेलने आईं हरलीन देवल  ने 49 बॉल पर 70 रनों की जबरछसत पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहीं। 

यह भी पढ़ें 

Dubai Pitch: भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल की पिच रिपोर्ट आई सामने, बल्लेबाज और गेंदबाज कौन रहेगा हावी

IND vs NZ Final: टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी! कहीं फिर से ना हो जाए ये अजीब इत्तेफाक

Latest Cricket News



[ad_2]
WPL 2025 Points Table: गुजरात जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को पछाड़ा, ये टीम अभी टॉप पर – India TV Hindi

#
ट्रम्प बोले- भारत टैरिफ में कटौती पर सहमत:  अब हमारे देश को लूटना बंद हुआ; एक दिन पहले भारत पर 100% टैरिफ की बात कही थी Today World News

ट्रम्प बोले- भारत टैरिफ में कटौती पर सहमत: अब हमारे देश को लूटना बंद हुआ; एक दिन पहले भारत पर 100% टैरिफ की बात कही थी Today World News

अगस्ता वेस्टलैंड मामला: क्रिश्चियन मिशेल जेम्स ने कहा, मैं जमानत स्वीकार नहीं कर सकता – India TV Hindi Politics & News

अगस्ता वेस्टलैंड मामला: क्रिश्चियन मिशेल जेम्स ने कहा, मैं जमानत स्वीकार नहीं कर सकता – India TV Hindi Politics & News