फतेहाबाद/टोहाना। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं जारी हैं। शुक्रवार को कक्षा दसवीं की हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित हुई। जिले के 64 केंद्रों पर करीब साढ़े 12 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा को लेकर प्रशासन की तरफ से सख्ती जारी है।
परीक्षा को लेकर पुलिस विभाग की तरफ से भी सख्ती रही। केंद्रों पर करीब 500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। टोहाना में डीएसपी ने केंद्रों का निरीक्षण किया। वहीं जिले के अलग-अलग केंद्रों पर बोर्ड द्वारा बनाए गए उड़नदस्तों ने निरीक्षण किया। हालांकि इस दौरान नकल का कोई केस सामने नहीं आया है।
बोर्ड की तरफ से जिले में उपमंडल स्तर पर प्रश्न पत्र की तीन, एसडीएम की तीन, जिला शिक्षा अधिकारी और तीन अन्य उड़ऩदस्ते बनाए गए हैं। जिसमें चार-चार सदस्य शामिल हैं।
डीएसपी ने केंद्र का किया निरीक्षण
टोहाना में डीएसपी उमेद सिंह ने बोर्ड की परीक्षाओं को नकल रहित करवाने को लेकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय कन्या स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएसपी ने स्कूल में मौजूद स्टाफ से परीक्षा संबंधित जानकारी ली तथा कहा कि कोई भी शरारती तत्व आए या कोई बच्चा नकल करता मिले तो तुरंत सूचना दें ताकि उचित कार्रवाई की जा सके। डीएसपी ने बताया कि भिवानी बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की परीक्षा चल रही है, परीक्षाएं शांतिपूर्ण करवाने को लेकर समय-समय पर जांच की जाती है। उन्होंने बताया कि टोहाना शहर में 6, सदर एरिया में 12 तथा जाखल क्षेत्र में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा जारी है। इस दौरान शहर थाना प्रभारी देवीलाल व सदर थाना प्रभारी बलजीत सिंह भी मौजूद रहे।
भोड़िया खेड़ा के एक केंद्र को नहीं बदला गया
भोड़िया खेड़ा के एक स्कूल में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। स्कूल में कमरे छोटे होने के कारण विद्यार्थियों को आ रही दिक्कत के चलते प्रशासन की तरफ से बोर्ड को एक केंद्र को दूसरे स्कूल में स्थानांतरित करने की अनुशंसा की गई है। लेकिन अभी तक बदलाव नहीं किया गया है।
जिले में ये बनाए परीक्षा केंद्र
डिविजन केंद्र
फतेहाबाद 30
रतिया 10
टोहाना 24
जिले में बोर्ड की परीक्षाएं शांतिपूर्वक ढंग से चल रही हैं। टीमें लगातार निरीक्षण कर रही हैं। जिले में अब तक नकल का कोई केस सामने नहीं आया है। – संगीता बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी