[ad_1]
विराट कोहली
Virat Kohli: भारतीय फैंस इस वक्त 9 मार्च को इंतजार कर रहे हैं, जब टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए उतरेगी। इसी दिन भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने होंगी और रात को नया चैंपियन मिल जाएगा। इस मैच में विराट कोहली टॉस के बाद जैसे ही मैदान में कदम रखेंगे, वे युवराज सिंह से आगे निकल जाएंगे। हालांकि इसके बाद भी वे कई भारतीय खिलाड़ियों से पीछे रहेंगे।
युवराज सिंह और विराट कोहली ने भारत के लिए खेले हैं अब तक 301 मुकाबले
भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी तो सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने 463 वनडे मुकाबले अपने करियर के दौरान खेले हैं। लेकिन अगर युवराज सिंह की बात करें तो उन्होंने अपने करियर के दौरान 301 वनडे मैच खेले हैं। हालांकि युवराज सिंह के कुल वनडे मैच 304 हैं। युवराज ने भारत के लिए 301 वनडे खेले हैं, बाकी तीन मुकाबले उन्होंने दूसरी टीमों के लिए खेले हैं। विराट कोहली भी अब तक 301 वनडे मैच खेल चुके हैं। इसमें यानी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल उनका 302वां मैच होगा। विराट कोहली के सारे मैच भारत के लिए ही खेले गए हैं।
विराट कोहली और युवराज सिंह के आंकड़े
इस बीच अगर दोनों खिलाड़ियों के आंकड़ों की बात करें तो उसमें काफी ज्यादा अंतर दिखता है। युवराज सिंह ने 301 वनडे मैच खेलकर 8609 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 14 शतक लगाने का काम किया है। युवराज सिंह का औसत 36.47 का है। वहीं विराट कोहली ने 301 वनडे मैच खेलकर 14180 रन बनाए हैं और उनके नाम 51 शतक हैं। विराट कोहली का औसत 58.11 का है। यानी इस लिहाज से विराट कोहली युवराज सिंह से काफी आगे हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में खूब रन बना रहे हैं विराट कोहली
विराट कोहली इस वक्त जबरदस्त फार्म में नजर आ रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि फाइनल में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ एक और दमदार पारी आएगी। इस चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ कोहली ने 22 रनों की एक छोटी पारी खेली, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने दमदार नाबाद 100 रन बनाए। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वे केवल 11 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन सेमीफाइनल में विराट कोहली ने 84 रनों की जबरदस्त पारी खेलने में कामयाबी हासिल की। इसके बाद उम्मीद बंधी है कि फाइनल में भी कोहली के बल्ले से एक विराट पारी आएगी।
यह भी पढ़ें
शुभमन गिल को मिल सकता है आईसीसी का बड़ा अवार्ड, इन धांसू खिलाड़ियों से कड़ा मुकाबला
ICC ODI फाइनल में एक ही भारतीय बल्लेबाज ठोक पाया है शतक, 25 साल से नहीं टूटा ये कीर्तिमान

[ad_2]
विराट कोहली को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का इंतजार, युवराज सिंह से निकल जाएंगे आगे – India TV Hindi