in

प्लेन में महिला पैसेंजर ने कपड़े उतारे, हंगामा किया… VIDEO: 25 मिनट तक प्लेन के अंदर चीखती-चिल्लाती रही; फ्लाइट अटेंडेंट से अभद्रता की Today World News

प्लेन में महिला पैसेंजर ने कपड़े उतारे, हंगामा किया… VIDEO:  25 मिनट तक प्लेन के अंदर चीखती-चिल्लाती रही; फ्लाइट अटेंडेंट से अभद्रता की Today World News

[ad_1]

ह्यूस्टन10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका में एक फ्लाइट में महिला पैसेंजर ने अपने सारे कपड़े उतार कर हंगामा किया। महिला बिना कपड़ों के 25 मिनट तक पूरे प्लेन में घूमती रही। इस दौरान वह लोगों पर चीखती-चिल्लाती रही।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें दिख रहा है कि महिला पैसेंजर्स के सामने अपने कपड़े उतार रही है और चीख रही है।

इसके बाद वह कॉकपिट की तरफ जाती है और उसके दरवाजे को पीटती है। इस दौरान जो फ्लाइट असिस्टेंट उसे रोकने की कोशिश करते हैं, वो उनके साथ भी अभद्रता करती है।

फ्लाइट टेक-ऑफ से पहले की घटना

ये वाकया साउथवेस्ट एयरलाइन्स की टेक्सास के ह्यूस्टन से एरिजोना के फीनिक्स जाने वाली फ्लाइट में हुआ। फ्लाइट टेक-ऑफ करने ही वाली थी कि हंगामे के चलते प्लेन को वापस ह्यूस्टन एयरपोर्ट गेट की तरफ ले जाया गया।

प्लेन की अन्य महिला पैसेंजर ने कहा कि यह घटना बहुत ही चौंकाने वाली थी। उस महिला ने अचानक ही चीखना शुरू कर दिया। साफ नजर आ रहा था कि उसे मेंटल ब्रेकडाउन हो रहा है। एक पैसेंजर ने बताया कि एक कर्मचारी ने एयरपोर्ट के गेट पर पहुंचने के बाद महिला के ऊपर कंबल डाल दिया, लेकिन उसने उसे हटा दिया।

महिला पर कोई केस दर्ज नहीं हुआ एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक, महिला को कस्टडी में लेकर न्यूरोसाइकिएट्रिक सेंटर ले जाया गया। अथॉरिटी ने बताया कि महिला के ऊपर केस दर्ज नहीं किया गया है। इस घटना के चलते पैसेंजर्स को हुई परेशानी के लिए उनसे माफी मांगी गई है।

[ad_2]
प्लेन में महिला पैसेंजर ने कपड़े उतारे, हंगामा किया… VIDEO: 25 मिनट तक प्लेन के अंदर चीखती-चिल्लाती रही; फ्लाइट अटेंडेंट से अभद्रता की

MUDA केस में सीएम सिद्धरामैया की पत्नी को बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने रद्द किया ED का समन – India TV Hindi Politics & News

MUDA केस में सीएम सिद्धरामैया की पत्नी को बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने रद्द किया ED का समन – India TV Hindi Politics & News

Oliver and Social Butterfly catch the eye Today Sports News

Oliver and Social Butterfly catch the eye Today Sports News