in

इस राज्य में पिछले 8 महीनों में सरकारी हॉस्टल में 26 SC-ST छात्रों की हुई मौत – India TV Hindi Politics & News

इस राज्य में पिछले 8 महीनों में सरकारी हॉस्टल में 26 SC-ST छात्रों की हुई मौत – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : META AI
सांकेतिक तस्वीर

ओडिशा सरकार द्वारा संचालित छात्रावासों में एक जुलाई 2024 से अब तक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (SC और ST) के 26 छात्रों की मौत हुई है, जिनमें से छह छात्रों ने आत्महत्या की है। विधानसभा में मंत्री द्वारा शुक्रवार को यह जानकारी दी गई है। 

6 छात्रों ने की आत्महत्या

एसटी और एससी विकास, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नित्यानंद गोंड ने बीजू जनता दल (BJD) के वरिष्ठ सदस्य रणेंद्र प्रताप स्वैन के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि पिछले आठ महीनों में विभिन्न छात्रावासों में 26 एससी/एसटी छात्रों की मौत हुई। गोंड ने कहा कि छह छात्रों ने छात्रावासों में आत्महत्या की जबकि शेष 20 ने विभिन्न अस्पतालों में इलाज के दौरान अपनी जान गंवाई है। 

इन 14 जिलों में हुईं ज्यादा मौतें

मंत्री के जवाब के अनुसार, राज्य के 14 जिलों में ये मौत हुईं हैं। रायगढ़ जिले में सबसे अधिक सात जबकि कोरापुट और मलकानगिरी जिलों में तीन-तीन छात्रों की मौत हुई। इसके अलावा सुंदरगढ़ और बरगढ़ जिलों में इस अवधि के दौरान दो-दो छात्रों की मौत हुई है।

#

SC-ST छात्रों को लिए राज्य में चलाए जा रहे 1762 स्कूल 

गोंड ने सदन को बताया कि वहीं बोलांगीर, गंजम, झारसुगुड़ा, कंधमाल, क्योंझर, मयूरभंज, नयागढ़, नुआपाड़ा और सुबरनपुर जिलों में एक-एक छात्र की मौत का मामला सामने आया। विधानसभा में दिए गए एक अन्य लिखित बयान में गोंड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, एसटी एवं एससी विकास, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के तहत कुल 1,762 स्कूल संचालित हैं, जिनमें नामांकित विद्यार्थियों में से लगभग 90 प्रतिशत एसटी (अनुसूचित जनजाति) बच्चे हैं। 

राज्य में चल रहे 5841 छात्रावास

उन्होंने कहा कि एसटी बच्चों को आवासीय शिक्षा प्रदान करने के लिए विभाग के तहत 5,841 छात्रावास संचालित हैं। गोंड ने कहा कि उन छात्रावासों में पांच लाख से अधिक छात्र रह रहे हैं, जिनमें से 90 प्रतिशत एसटी और 10 प्रतिशत एससी (अनुसूचित जाति) बच्चे हैं। हाल ही में मलकानगिरी जिले में विभाग द्वारा संचालित छात्रावास में 10वीं कक्षा की एक छात्रा ने एक बच्चे को जन्म दिया था। (भाषा के इनपुट के साथ)

#

Latest India News



[ad_2]
इस राज्य में पिछले 8 महीनों में सरकारी हॉस्टल में 26 SC-ST छात्रों की हुई मौत – India TV Hindi

Russia bombards Ukraine’s energy grid after Zelenskyy says he’ll hold talks with U.S. Today World News

Russia bombards Ukraine’s energy grid after Zelenskyy says he’ll hold talks with U.S. Today World News

iPhone Fold जल्द होगा लॉन्च, कितनी होगी पहले फोल्डेबल आईफोन की कीमत, यहां जानें – India TV Hindi Today Tech News

iPhone Fold जल्द होगा लॉन्च, कितनी होगी पहले फोल्डेबल आईफोन की कीमत, यहां जानें – India TV Hindi Today Tech News