[ad_1]
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने गुरुवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत अमेरिका का पहला स्ट्रैटेजिक बिटकॉइन रिजर्व बनाया जाएगा. यह फैसला व्हाइट हाउस में क्रिप्टोकरेंसी कंपनियों के अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक से ठीक एक दिन पहले आया है. इस रिजर्व में उन बिटकॉइन को शामिल किया जाएगा, जो अमेरिकी सरकार ने आपराधिक और नागरिक संपत्ति जब्ती के तहत हासिल किए हैं. इससे सरकार को अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ेगा और टैक्सपेयर्स पर कोई बोझ भी नहीं आएगा.
अमेरिका के पास बिटकॉइन का खजाना
मिंट की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी सरकार के पास लगभग 200,000 बिटकॉइन हैं, जिनकी कीमत करीब 16.4 अरब डॉलर है. इसके अलावा, सरकार के पास 400 मिलियन डॉलर मूल्य के अन्य डिजिटल टोकन भी हैं. ये सभी संपत्तियां आपराधिक और नागरिक मामलों में जब्ती के जरिए हासिल की गई हैं. ट्रंप के आदेश के तहत अब इन डिजिटल संपत्तियों की पूरी अकाउंटिंग की जाएगी और उन्हें स्ट्रैटेजिक रिजर्व में शामिल किया जाएगा.
क्या है स्ट्रैटेजिक बिटकॉइन रिजर्व?
स्ट्रैटेजिक रिजर्व वह भंडार होता है, जिसे सरकारें महत्वपूर्ण संसाधनों की आपूर्ति में किसी भी गंभीर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखती हैं. इसी तर्ज पर, अमेरिकी सरकार ने बिटकॉइन को एक रणनीतिक संपत्ति के रूप में मान्यता देते हुए इस रिजर्व को बनाने का फैसला किया है. इसमें जब्त किए गए बिटकॉइन को स्टॉक किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर इसे बाजार में जारी किया जा सकेगा.
डिजिटल एसेट स्टॉकपाइल भी होगा तैयार
ट्रंप के आदेश में “यूएस डिजिटल एसेट स्टॉकपाइल” बनाने की भी बात कही गई है. इसमें बिटकॉइन के अलावा अन्य डिजिटल संपत्तियां भी शामिल होंगी, जैसे ईथर, एक्सआरपी, सोलाना और कार्डानो. हालांकि, सरकार इन्हें केवल जब्ती के जरिए ही हासिल करेगी और इन्हें खरीदने के लिए टैक्सपेयर्स के पैसे का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. साथ ही, इस फंड के मूल्य को अधिकतम करने के लिए विशेष रणनीतियां भी तैयार की जाएंगी.
बिटकॉइन की कीमतों में गिरावट
हालांकि, ट्रंप के इस आदेश के बाद से ही बिटकॉइन की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. शुक्रवार को बिटकॉइन की कीमत में 5 फीसदी से अधिक की गिरावट आई और यह 88,201.88 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया. इसके अलावा, ईथर, एक्सआरपी, कार्डानो और सोलाना जैसे अन्य डिजिटल टोकन की कीमतों में भी 5 फीसदी तक की कमी देखी गई.
क्रिप्टो समिट में हो सकती है बड़ी घोषणा
शुक्रवार को व्हाइट हाउस में होने वाले क्रिप्टो समिट में राष्ट्रपति ट्रंप इस स्ट्रैटेजिक रिजर्व और अन्य डिजिटल संपत्तियों को लेकर विस्तृत योजना की घोषणा कर सकते हैं. इसके साथ ही, उन्होंने पांच डिजिटल एसेट्स – बिटकॉइन, ईथर, एक्सआरपी, सोलाना और कार्डानो – को रिजर्व में शामिल करने की बात कही है, जिससे इनके बाजार मूल्य में उछाल आने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: शेयर बाजार खुलते ही इन दो स्टॉक्स ने दिखाई तूफानी तेजी, कुछ ही मिनटों में मालामाल हो गए निवेशक
[ad_2]
क्या बिटकॉइन के साम्राज्य से अमेरिका को ग्रेट बनाएंगे डोनाल्ड ट्रंप, सरकार के पास है खजाना