in

साउदी और फिलेंडर ने शमी का समर्थन किया: भारतीय गेंदबाज ने ICC से गेंद पर लार लगाने से बैन हटाने की मांग की थी Today Sports News

साउदी और फिलेंडर ने शमी का समर्थन किया:  भारतीय गेंदबाज ने ICC से गेंद पर लार लगाने से बैन हटाने की मांग की थी Today Sports News

[ad_1]

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी में 8 विकेट ले चुके हैं।

न्यूजीलैंड के पूर्व बॉलर टीम साउदी और साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर वर्नोन फिलेंडर ने गेंद पर लार के इस्तेमाल से बैन हटाने के शमी की मांग का समर्थन किया है।

शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया के 4 विकेट के जीत के बाद पत्रकारों से बातचीत में ICC से गेंद पर लार के इस्तेमाल पर बैन हटाने का अनुरोध किया था।

रिवर्स स्विंग वापस लाने के लिए लार का इस्तेमाल की अनुमति मिले शमी ने कहा था कि हम रिवर्स स्विंग पाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन गेंद पर लार के इस्तेमाल की अनुमति नहीं है। हम अपील करते रहते हैं कि हमें लार का इस्तेमाल करने की अनुमति दी जानी चाहिए, ताकि हम खेल में रिवर्स स्विंग वापस ला सकें और यह दिलचस्प हो जाए।

टीम सउदी बोले- कोरोना की वजह से गेंद पर लार लगाने का बैन लगा था, अब हटाया जाना चाहिए शमी के इस बयान का समर्थन करते हुए टीम साउदी ने क्रिकेट की वेबसाइट क्रिक इंफो से बातचीत में कहा कि यह नियम कोविड के कारण लाया गया था, जब वायरस दुनिया भर में फैल रहा था, लेकिन अब इसे हटाने का जोखिम उठाना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि एक गेंदबाज के रूप में, आप थोड़ा फायदा उठाना चाहते हैं। हम खेल को आगे बढ़ते हुए देख रहे हैं। यह देखना है कि टीमें 362 रन बनाती हैं और इस प्रारूप में अक्सर 300 से ज़्यादा रन बनाती हैं। मुझे लगता है कि गेंदबाजों के पक्ष में कुछ होना चाहिए।’

टिम साउदी ने 107 टेस्ट में 391 विकेट लिए हैं।

टिम साउदी ने 107 टेस्ट में 391 विकेट लिए हैं।

#

फिलेंडर बोले- दूसरे सेमीफाइन में न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका के लिए रिवर्स स्विंग काम आ सकता था वहीं फिलेंडर ने कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को लार लगाने और रिवर्स स्विंग का इस्तेमाल का फायदा हो सकता था। उन्होंने कहा, ‘गेंद को देखें तो घिस चुकी थी। ऐसे में मुझे लगता है कि एक तरफ गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल किया जाता तो वह रिवर्स स्विंग के काम आ सकता था और निश्चित रूप से अफ्रीकी गेंदबाजों को फायदा मिलता और स्कोर कुछ और होता।’ पाकिस्तान के लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाए थे। वहीं साउथ अफ्रीका ने भी 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 312 रन बना लिए थे।

वर्नोन फिलेंडर ने 64 टेस्ट में 1779 रन के साथ ही 224 विकेट लिए हैं।

वर्नोन फिलेंडर ने 64 टेस्ट में 1779 रन के साथ ही 224 विकेट लिए हैं।

कोरोना के समय गेंद पर लार के इस्तेमाल पर लगाया था बैन गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध पहली बार मई 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान एक अस्थायी उपाय के रूप में लगाया गया था। फिर, सितंबर 2022 में, ICC ने प्रतिबंध को स्थायी कर दिया था।

________________________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

25 साल बाद फिर चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भिड़ेंगे IND-NZ:2000 में न्यूजीलैंड ने टाइटल जीता, टीम इंडिया को 63% ICC मैच हराए

भारत और न्यूजीलैंड 25 साल बाद फिर एक बाद चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ने वाले हैं। दोनों 9 मार्च को दुबई में खिताबी मुकाबला खेलेंगे। इससे पहले 2000 में नैरोबी के मैदान पर हुए फाइनल को न्यूजीलैंड ने आखिरी ओवर में 4 विकेट से जीता था। पूरी खबर

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
साउदी और फिलेंडर ने शमी का समर्थन किया: भारतीय गेंदबाज ने ICC से गेंद पर लार लगाने से बैन हटाने की मांग की थी

iPhone 16 समेत कई फोन्स पर मिल रहा धांसू डिस्काउंट, यहां शुरू हो गई है सेल, जानें डिटेल Today Tech News

iPhone 16 समेत कई फोन्स पर मिल रहा धांसू डिस्काउंट, यहां शुरू हो गई है सेल, जानें डिटेल Today Tech News

Russian Defence Ministry says its troops capture another village in eastern Ukraine Today World News

Russian Defence Ministry says its troops capture another village in eastern Ukraine Today World News