in

चार माह में विकास नहीं, प्रदेश में अपराध नॉन स्टॉप : दुष्यंत चौटाला Latest Haryana News

चार माह में विकास नहीं, प्रदेश में अपराध नॉन स्टॉप : दुष्यंत चौटाला  Latest Haryana News

[ad_1]


13सीटीके21..दिल्ली बाईपास स्थित सर्किट हाउस में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते पूर्व उपमुख

प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का कहना है कि चार माह से भाजपा सरकार विज्ञापन पर नॉन स्टाॅप पैसा बहाकर जनता को गुमराह कर रही है। असल में प्रदेश में विकास नहीं, अपराध नॉन स्टाॅप हो गया है। चौटाला मंगलवार को सर्किट हाउस में हलका अध्यक्षों की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

Trending Videos

चौटाला ने कहा कि जजपा सभी 90 हलकों में चुनाव की तैयारी कर रही है। नवनियुक्त हलका व जिला अध्यक्षों से 15 दिन में रिपोर्ट मांगी गई है कि कौन-कौन चुनाव लड़ना चाहता है। पार्टी 40 दिन में अपनी नीतियां लेकर घर-घर जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय में जनता 10 साल भाजपा और उससे पहले कांग्रेस शासन का हिसाब जरूर मांगेंगी। दुष्यंत ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा अपने 10 साल के शासन के दौरान प्रदेश के लोगों के साथ किए गए भेदभाव और क्षेत्रवाद का हिसाब दें।

उन्होंने कहा कि पूर्व गठबंधन सरकार में उनके द्वारा हरियाणा में उत्पादन होने वाली 14 फसलों को एमएसपी पर खरीदा गया, जबकि मौजूदा सरकार प्रदेश में नहीं उगने वाली नारियल, जूट, सर्दियों में उत्पादन होने वाली दाल जैसी 10 अतिरिक्त फसलों पर एमएसपी की घोषणा कर किसानों को गुमराह कर रही है। ऐसे में 24 फसलों पर एमएसपी की घोषणा होने से हरियाणा के किसानों को क्या फायदा होगा, यह सीएम बताएं? दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आढ़तियों की आढ़त बढ़ाने की घोषणा भी चुनावी ढकोसला है। इस मौके पर जजपा नेता केसी बांगड़, राजेंद लितानी, जिला अध्यक्ष हरज्ञान मोखरा ,जिला प्रधान डॉक्टर संदीप हुड्डा, रविन्द्र सांगवान, प्रदीप देसवाल, राजेश सैनी, कृष्ण घनघस, राजेश गुलिया, राजेंद्र बाल्मीकि, प्रवीण लांबा, प्रवेश कंसाला, डॉक्टर राजपाल देसवाल, राजेश राठी, अजय इंदौरा मौजूद रहे।

पीएम दें खेलों के लिए अतिरिक्त फंड

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ओलंपिक में छह मेडल में हरियाणा की हिस्सेदारी 84 प्रतिशत रही है। पहलवान विनेश फोगाट को अगर मेडल मिलता तो हिस्सेदारी 87 प्रतिशत होती है। इसके बावजूद केंद्र ने खेलों इंडिया का दो हजार 170 करोड़ का बजट आवंटित किया था। ओलंपिक में गुजरात के दो खिलाड़ी खेलने गए, लेकिन बजट 426 करोड़ रुपये दिया। ओलंपिक के लिए 25 से ज्यादा खिलाड़ी तैयार करने वाले हरियाणा को सिर्फ 66 करोड़ रुपये का बजट मिला। दुष्यंत ने मांग की कि प्रधानमंत्री प्रदेश को अतिरिक्त खेल फंड दें।

[ad_2]
चार माह में विकास नहीं, प्रदेश में अपराध नॉन स्टॉप : दुष्यंत चौटाला

Kurukshetra News: जिले के लिपिक दूसरे दिन भी रहे हड़ताल पर, कई विभागों के लिपिक रहे शामिल Latest Haryana News

Kurukshetra News: जिले के लिपिक दूसरे दिन भी रहे हड़ताल पर, कई विभागों के लिपिक रहे शामिल Latest Haryana News

Chandigarh News: विवाद थमा… 25 दिन बाद आज काम पर लौटेंगे वकील Chandigarh News Updates

Chandigarh News: विवाद थमा… 25 दिन बाद आज काम पर लौटेंगे वकील Chandigarh News Updates