[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Wed, 14 Aug 2024 12:15 AM IST
डेरा मुखी के अवतार दिवस के लिए सजाई गई डेरा सच्चा सौदा की सड़क। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा। पैरोल के बाद गुरमीत राम रहीम सिंह मंगलवार को उत्तर प्रदेश में जिला बागपत के एमएसजी डेरा सच्चा सौदा और मानवता भलाई केंद्र शाह सतनाम आश्रम बरनावा में पहुंचे। बरनावा डेरे में पहुंचते ही सोशल मीडिया के माध्यम से वह साध संगत से रूबरू हुए। वहीं गुरमीत राम रहीम के अवतार दिवस पर आज पौधरोपण होगा।
उन्होंने कहा कि आप सबको मालिक बहुत-बहुत खुशियां दे। आप सभी लोग अपने घरों में रहना और किसी को बरनावा आने की जरूरत नहीं है। एमएसजी अवतार दिवस की खुशी में बुधवार को देश-विदेश की साध-संगत लाखों पौधे रोपकर धरा को हरियाली की सौगात लेगी। बुधवार सुबह सात बजे बरनावा डेरे में पौधे रोप कर राम रहीम अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके बाद देश-दुनिया की साध-संगत पौधरोपण करेगी।
एमएसजी भंडारा शाह सतनाम-शाह मस्तान धाम और मानवता भलाई केंद्र डेरा सच्चा सौदा सिरसा में वीरवार को साध-संगत खुशी मनाएगी। एमएसजी भंडारे का समय शाम छह बजे होगा। राम रहीम बरनावा डेरे से साध-संगत को ऑनलाइन गुरुकुल के माध्यम से संबोधित करेंगे। इसके लिए डेरे को लाइटों और झंडों से सजाया गया है।
[ad_2]
Sirsa News: गुरमीत राम रहीम के अवतार दिवस पर आज होगा पौधरोपण, बरनावा पहुंचते ही सोशल मीडिया से संगत से हुए रूबरू