[ad_1]
हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज (7 मार्च) से शुरू होगा। गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण से इसकी शुरुआत होगी। इस सत्र में मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर वित्त मंत्री 17 मार्च को पहली बार बजट पेश करेंगे। इस बार बजट के 1.95 लाख करोड़ होने की संभावना है।
.
वहीं, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस बजट सत्र में भी बिना नेता प्रतिपक्ष के ही हिस्सा लेगी। गुरुवार को मीटिंग कर कांग्रेस ने बेरोजगारी, पेपर लीक, कर्ज, किसानों की समस्याओं और प्रदेश में खराब हो रहे लॉ एंड ऑर्डर पर सरकार को घेरने की तैयारी की है। बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा।
इस सत्र में ये 2 महत्वपूर्ण फैसले करेगी सरकार…
1. ट्रैवल एजेंटों पर संशोधित बिल डंकी के रास्ते अमेरिका गए युवाओं को डिपोर्ट किए जाने को लेकर सरकार ट्रैवल एजेंटों पर सख्ती करने जा रही है। इसके लिए ट्रैवल एजेंटों से जुड़ा संशोधित बिल लाया जाएगा। गृह विभाग ने नए सिरे से इस विधेयक का ड्राफ्ट तैयार किया है। इसमें सभी ट्रैवल एजेंटों के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। इस बिल में दोषी ट्रैवल एजेंटों को 3 से 10 साल तक कैद और 2 से 5 लाख रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान होगा।
2. महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए के लिए बजट हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले BJP सरकार ने प्रदेश की 18 से 60 वर्ष की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देने का वादा किया था। इसे भाजपा ने लाडो लक्ष्मी योजना नाम दिया है। इसके लिए करीब 10 हजार करोड़ के बजट को मंजूरी दी जा सकती है। हालांकि, चर्चा यह भी है कि सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे यानी 1.80 लाख से कम सालाना इनकम वाले परिवारों की महिलाओं को ही इसका फायदा मिलेगा।

सत्र के दौरान सुरक्षा को लेकर 3 बड़े आदेश…

1. सत्र के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट की तैनाती विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने सेशन के दौरान हरियाणा, पंजाब और यूटी चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों की समन्वय कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से सत्र के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। किसी भी मामले में कार्रवाई के लिए चंडीगढ़ पुलिस भी मौके पर मौजूद रहेगी।
2. मोबाइल पर रहेगा प्रतिबंध स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने सभी मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों और प्रेस प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया है कि वे विधानसभा भवन में मोबाइल न लाएं। यदि यह लाना बहुत आवश्यक हो तो उसे स्वागतकर्ता के पास जमा करवा दें, या साइलेंट मोड पर रखें।
3. मंत्रियों-विधायकों की हथियार के साथ एंट्री नहीं विधानसभा परिसर के बाहर किसी भी प्रकार के रोष प्रदर्शन की अनुमति नहीं रहेगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसके लिए पहले से पूरी तैयारी रखें। बैठक में तय हुआ है कि सत्र के दौरान किसी भी आम या खास को हथियार के साथ प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए विधानसभा सचिवालय की ओर से मंत्रियों और विधायकों को लेटर भी लिखा गया है।

बजट सत्र को लेकर क्या बोले विपक्ष के नेता…
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि खनन घोटालों समेत अन्य भ्रष्टाचार के मामलों का खुलासा हो रहा है, और प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है। किसानों की फसलों को भारी बारिश से हुए नुकसान, कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति और बढ़ते कर्ज जैसे मुद्दे भी कांग्रेस द्वारा उठाए जाएंगे।

इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के अभय चौटाला ने कहा है कि इस बजट सत्र में जनता से जुड़े विभिन्न मुद्दों को पार्टी विधायक जोर-शोर से उठाएंगे। इनेलो के विधायक दल के नेता आदित्य देवीलाल ने बजट सत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी की तरफ से बजट सत्र के लिए 12 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव स्पीकर को भेजे हैं। शुक्रवार से शुरू होने वाले विधानसभा बजट सत्र को लेकर इनेलो पार्टी पूरी तरीके से तैयार है।
[ad_2]
हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से: महिलाओं को ₹2100 महीना, ट्रैवल एजेंट पर बिल लाएगी सरकार; CM सैनी पहली बार बजट पेश करेंगे – Haryana News