in

AMU ने नहीं दी होली मिलन समारोह की इजाजत, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बताया ये कारण – India TV Hindi Politics & News

AMU ने नहीं दी होली मिलन समारोह की इजाजत, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बताया ये कारण – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय।

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली मिलन कार्यक्रम की इजाजत नहीं मिलने से विवाद खड़ा हो गया है। यूनिवर्सिटी कैंपस में रहने वाले हिंदू छात्रों ने 9 मार्च को AMU के क्लब में होली मिलन कार्यक्रम की इजाजत मांगी थी, जिसे देने से यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इनकार कर दिया। AMU की तरफ से कहा गया कि वे कैंपस में कोई नई परंपरा शुरू करने की इजाजत नहीं दे सकते हैं, और हर साल जिस तरह से होली मनाई जाती है, छात्र उसी तरह से होली मना सकते हैं। AMU प्रशासन ने कहा कि इसके लिए अलग से किसी परमिशन की जरूरत नहीं है।

BJP नेता ने कहा- ‘AMU में होली नहीं तो ईद भी नहीं’

यूनिवर्सिटी प्रशासन के फैसले पर सियासत भी शुरू हो गई है। बीजेपी नेता व पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने कहा है कि यदि AMU में होली के कार्यक्रम अनुमति नहीं है तो ईद भी नहीं मनाई जाएगी। बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले कुछ छात्रों ने 25 फरवरी को वाइस चांसलर के नाम एक प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें उन्होंने 9 मार्च को यूनिवर्सिटी के NRSC क्लब में होली मिलन समारोह आयोजित किए जाने की अनुमति मांगी थी। वाइस चांसलर ने इसको लेकर एक हाई लेवल की मीटिंग बुलाई थी जिसमें कई डीन और प्रोफेसर मौजूद थे। मीटिंग के बाद AMU प्रशासन ने इसकी इजाजत देने से इनकार कर दिया।

छात्रों ने AMU प्रशासन फैसले पर उठाया सवाल

AMU के एक छात्र अखिल कौशल ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘एएमयू में हर डिपार्टमेंट में हर हॉस्टल में इफ्तार पार्टी का आयोजन होता है, हमने तो सिर्फ एक बार एक होली मिलन समारोह की अनुमति मांगी है। उससे भी कई लोगों को परेशानी है। एएमयू में ईद का जुलूस, मोहर्रम का जुलूस, चेहल्लुम का जुलूस निकाला जाता है।’ वहीं, AMU के प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली ने कहा, ‘छात्रों ने एक विशेष आयोजन के लिए इजाजत मांगी थी, और क्योंकि यूनिवर्सिटी में कभी इस तरह के किसी आयोजन की परमिशन नहीं दी गई इसलिए यूनिवर्सिटी ने अपने स्टेटस को मेंटेन रखा है। यूनिवर्सिटी में होली लड़के हमेशा से खेलते रहे हैं और खेलते रहेंगे।’ (रिपोर्ट: प्रदीप)

#

Latest India News



[ad_2]
AMU ने नहीं दी होली मिलन समारोह की इजाजत, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बताया ये कारण – India TV Hindi

Trump administration plans to cut 80,000 employees from Veterans Affairs, according to internal memo Today World News

Trump administration plans to cut 80,000 employees from Veterans Affairs, according to internal memo Today World News

Gurugram News: काउंटी बिल्डर ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा  Latest Haryana News

Gurugram News: काउंटी बिल्डर ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा Latest Haryana News