[ad_1]
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने IPL 2025 के लिए साउथ अफ्रीका के बॉलिंग-ऑलराउंडर वयान मुल्डर को टीम में शामिल किया है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर ब्राइडन कार्स चोट की वजह से लीग से बाहर हो गए हैं। कार्स की जगह हैदराबाद ने मुल्डर को 75 लाख रुपए में टीम में शामिल किया है।
IPL-2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी। 2024 की रनर-अप SRH अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ करेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान चोटिल हुए कार्स ब्राइडन कार्स चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान चोटिल हुए थे। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए पैर के अंगूठे पर चोट लग गई थी। इसके बाद उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। इससे पहले उन्हें भारत के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के समय भी मुश्किल का सामना करते देखा गया था।

22 मार्च से शुरू होगी लीग लीग की शुरुआत 22 मार्च से होगी। ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता में खेला जाएगा। दूसरा बड़ा मुकाबला 23 मार्च को मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच चेन्नई में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
इस बार 65 दिन में 74 मैच खेले जाएंगे। 18 मई तक लीग स्टेज के 70 मैच होंगे, जिनमें 12 डबल हेडर हैं। यानी 12 बार 1 दिन में 2 मैच खेले जाएंगे। फाइनल 25 मई को कोलकाता में होगा।
चेन्नई और मुंबई ने सबसे ज्यादा टाइटल जीते IPL भारत का फ्रेंचाइजी क्रिकेट टूर्नामेंट है। यह हर साल मार्च से मई के दौरान टी-20 फॉर्मेट में खेला जाता है। इसकी शुरुआत 2008 में 8 टीमों के साथ हुई थी। राजस्थान ने चेन्नई को फाइनल हराकर पहले सीजन का टाइटल जीता था। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे ज्यादा 5-5 टाइटल जीते हैं। KKR 3 खिताब जीतकर तीसरी सबसे सफल टीम है।
———————————–
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
क्रिकेटर मुशफिकुर रहीम का वनडे से संन्यास:वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बांग्लादेशी

बांग्लादेश के बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। मुशफिकुर ने बुधवार को अपने फेसबुक पेज पर इसकी घोषणा की है। उन्होंने यह जानकारी बांग्लादेश के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के हफ्तेभर बाद शेयर की। पढ़ें पूरी खबर…
[ad_2]
कार्स चोट की वजह से IPL-2025 से बाहर: हैदराबाद ने मुल्डर को टीम में शामिल किया; 22 मार्च से शुरू होगी लीग