in

Mivi लेकर आई नए वायरलेस इयरबड्स, डॉल्बी ऑडियो समेत मिलेंगे ये फीचर्स, JBL को मिलेगी टक्कर Today Tech News

Mivi लेकर आई नए वायरलेस इयरबड्स, डॉल्बी ऑडियो समेत मिलेंगे ये फीचर्स, JBL को मिलेगी टक्कर Today Tech News

[ad_1]

Mivi ने भारत में अपनी नई पेशकश का ऐलान किया है. कंपनी ने SuperPods Concerto TWS इयरबड्स लॉन्च किए हैं. कंपनी का कहना है कि भारत में बने इन इयरबड्स में कटिंग-एज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस देती है. कंपनी का दावा है कि ये वायरलेस ऑडियो डिवाइस इंडस्ट्री में एक नया बेंचमार्क स्थापित करेंगे. आइए, इन इयरबड्स के फीचर्स और कीमत आदि के बारे में जानते हैं.

SuperPods Concerto TWS इयरबड्स के फीचर्स

Mivi के इन इयरबड्स में Dolby Audio दिया गया है, जो आवाज को स्पष्ट तरीके से सुनने में मदद करता है. इसके अलावा इसमें LDAC के साथ हाई-रेजॉल्यूशन ऑडियो मिलता है. यह गाने सुनने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है. ऑडियो सुनते समय आपको आसपास का शोर डिस्टर्ब न करें, इसके लिए इन इयरबड्स में एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) फीचर दिया गया है. यह म्यूजिक और कॉल्स के दौरान आसपास के शोर को कम कर देता है. इसकी बैटरी को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि एक बार चार्ज करने पर यह 60 घंटे का प्लेटाइम देती है.

कीमत और उपलब्धता

Mivi ने SuperPods Concerto TWS इयरबड्स को मैटलिक ब्लू, स्पेस ब्लैक, मिस्टिक सिल्वर और रॉयल शैंपेम समेत चार रंगों में उपलब्ध करवाया है. इनकी कीमत 3,999 रुपये रखी गई है और इन्हें कंपनी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट, अमेजन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.

JBLको मिलेगी टक्कर 

Mivi की यह नई पेशकश JBL Wave 200 को टक्कर देगी. JBL Wave 200 में टच कंट्रोल के जरिए कॉल एक्टिवेशन और वॉइस असिस्टेंट को कंट्रोल किया जा सकता है. पानी और पसीने से बचाव के लिए इन्हें IPX2 रेटिंग दी गई है. माइक के साथ आने वाले इन इयबड्स में 548 mAh की बैटरी दी गई है, जो 24 घंटे का प्लेटाइम देती है. कंपनी का कहना है कि 15 मिनट चार्ज करने से इन्हें घंटेभर तक यूज किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें-

WhatsApp ग्रुप से गिफ्ट कार्ड लेने का लालच पड़ा भारी, स्कैमर्स ने उड़ा लिए 51 लाख रुपये

[ad_2]
Mivi लेकर आई नए वायरलेस इयरबड्स, डॉल्बी ऑडियो समेत मिलेंगे ये फीचर्स, JBL को मिलेगी टक्कर

Sri Lankan Minister Bimal Rathnayake urges India, Tamil Nadu to help protect livelihoods of northern Sri Lankan fishermen  Today World News

Sri Lankan Minister Bimal Rathnayake urges India, Tamil Nadu to help protect livelihoods of northern Sri Lankan fishermen  Today World News