in

VIDEO : त्रिपुरा राइफल के जवान की ड्यूटी के दौरान हुई मौत, नारनौल के गांव नांगल कालिया राजकीय सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार haryanacircle.com

VIDEO : त्रिपुरा राइफल के जवान की ड्यूटी के दौरान हुई मौत, नारनौल के गांव नांगल कालिया राजकीय सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार  haryanacircle.com

[ad_1]


नांगल चौधरी के गांव नांगल कालिया के 36 वर्षीय त्रिपुरा राज्य राईफल के एक जवान की 4 मार्च मंगलवार को ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब होने से मृत्यु हो गई। त्रिपुरा से जवान का पार्थिव शरीर गुरूवार को पैतृक गांव नांगल कालिया पंहुचा। शहीद जवान का पार्थिव शरीर गांव पंहुचते ही पूरे गांव में शौक की लहर दौड़ गई। पुलिस के जवानों की एक टुकड़ी ने सशस्त्र सलामी दी, जिसके बाद राजकीय सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं 10 वर्षीय बेटे सुचेत ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। मृतक जवान अपने पीछे पत्नी सुभांता, माता रमेश, पिता सतपाल व एक बेटा सुचेत को छोडक़र गया है। मिली जानकारी के अनुसार नांगल कालिया के 36 वर्षीय कुलदीप यादव पुत्र सतपाल 26 नवंबर 2008 को त्रिपुरा राज्य राईफल तृतीय बटालियन में वाशरमैन की पोस्ट पर भर्ती हुए थे। वर्तमान में त्रिपुरा में तैनात थे। मंगलवार को ड्यूटी के दौरान कुलदीप की तबीयत खराब हो गई। जिसको दूसरे साथियों ने जिला अस्पताल पहुंचाया । लेकिन गंभीर अवस्था को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां ईलाज के दौरान जवान ने दम तोड़ दिया। जवान की मौत की सूचना उसके परिजनों को दी गई। सूचना पाकर पत्नी व बच्चों के साथ परिजनों का लगातार रो-रोकर बुरा हाल हैं। जिसके बाद गुरूवार को जवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव नांगल कालिया पंहुचा। जहां हरियाणा पुलिस के जवानों पुलिस के जवानों की एक टुकड़ी ने सशस्त्र सलामी दी। शहीद जवान के साथ आए सुबेदार देवेंद्र कुमार, प्रशासन की और से थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार व गिरदावर ने शहीद को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पूर्व मंत्री अभयसिंह यादव, कांग्रेसी नेता प्रवीण चौधरी, विनोद भील, सरपंच धमेंद्र सिंह ने भी शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसके बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। दस वर्षीय बेटे सुचेत ने मुखाग्रिन दी। बेटे द्वारा मुखाग्रिन देते हुए देखकर वहां उपस्थित कोई भी ग्रामीण अपनी आंखों में आंसुओं को रोक नहीं पाए, और सभी भावुक हो गये।

[ad_2]
VIDEO : त्रिपुरा राइफल के जवान की ड्यूटी के दौरान हुई मौत, नारनौल के गांव नांगल कालिया राजकीय सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार

शमी के एनर्जी ड्रिंक पर मौलाना भड़के, बोले-वो मुजरिम:  बरेली में कहा- रोजा नहीं रखा, ऐसा हरगिज नहीं करना चाहिए था – Bareilly News Today Sports News

शमी के एनर्जी ड्रिंक पर मौलाना भड़के, बोले-वो मुजरिम: बरेली में कहा- रोजा नहीं रखा, ऐसा हरगिज नहीं करना चाहिए था – Bareilly News Today Sports News

Mahendragarh-Narnaul News: उच्च शिक्षा के लिए ऋण पर ब्याज में 5 प्रतिशत मिलेगा अनुदान  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: उच्च शिक्षा के लिए ऋण पर ब्याज में 5 प्रतिशत मिलेगा अनुदान haryanacircle.com