[ad_1]
हरियाणा कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष का नाम फाइनल करने के लिए दिल्ली में आज भी एक बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में हरियाणा कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद नेताओं से चर्चा करेंगे। संभावना है कि कल से शुरू होने वाले हरियाणा विधानसभा के बजट सेशन से पहले पार
.
हालांकि शाम को चंडीगढ़ में भी कांग्रेस की विधायक दल की मीटिंग बुलाई गई है। इस मीटिंग में 7 मार्च से शुरू होने वाले बजट सेशन में सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा होगी। इस बैठक में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित पार्टी के सभी विधायक मौजूद रहेंगे।
अभी तक की हुई चर्चा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम सबसे आगे चल रहा है। अधिकांश विधायकों ने विधायक दल के नेता के नाम के लिए पूर्व सीएम के नाम की पैरवी की है। हालांकि पार्टी आलाकमान इस बार बड़े बदलाव करने का फैसला करने के मूड में दिखाई दे रहा है।
बजट सेशन से पहले क्यों जरूरी है ऐलान…
1. सेशन में मजबूती से उठाए जा सकेंगे मुद्दे
7 मार्च से हरियाणा सरकार बजट पेश करने जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बतौर वित्त मंत्री यह पहला बजट होगा। कांग्रेस इस बजट सेशन में सरकार को कई मुद्दों को लेकर घेरना चाहती है। यदि पार्टी के पास विधायक दल का नेता होगा तो कांग्रेस विधायक सरकार विरोधी मुद्दों को मजबूती से उठा पाएंगे और सरकार को घेरने की रणनीति कारगर हो सकेगी। इसलिए सभी पार्टी विधायकों और नेताओं ने बजट सेशन से पहले ही विधायक दल का नेता चुने जाने की वकालत की है।
2. पार्टी नेताओं में अच्छा जाएगा मैसेज
कांग्रेस आलाकमान यदि बजट सेशन से पहले ही विधायक दल के नेता के नाम का ऐलान करता है तो प्रदेश भर के पार्टी नेताओं में अच्छा मैसेज जाएगा। विधानसभा में मिली हार के बाद इस फैसले से पार्टी के नेताओं में नई ऊर्जा मिल पाएगी और आगे बनने वाले संगठन पर भी वह काम कर सकेंगे। हालांकि कुछ नेताओं का कहना है कि संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को बड़े बदलाव करने की जरूरत होगी।
अब तक हुए मंथन में क्या बोले पार्टी के नेता….
अजय यादव बोले- पिछलग्गू को न दें जिम्मेदारी
हरियाणा कांग्रेस के नेता अजय सिंह यादव ने पार्टी से मांग की है कि प्रदेश अध्यक्ष ऐसा हो जो किसी का पिछलग्गू ना हो और पार्टी की लाइन पर चलता हो। उन्होंने साथ ही कांग्रेस का संगठन बनाने की मांग की। बैठक में अजय सिंह संगठन को जल्द से जल्द बनाने की वकालत की है। उन्होंने बीजेपी का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने तो पन्ना लेवल तक बना दिया है। हमारे यहां तो ना जिला और ना प्रदेश स्तर की कमेटी है और ना ब्लॉक लेवल की कमेटी है।
गोगी ने हुड्डा के नाम का किया विरोध
कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर गोगी ने बैठक के बाद पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमला बोलते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता भूपेंद्र हुड्डा को सीएलपी बनाकर कांग्रेस पार्टी डिसाइड करेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को बदला जाना चाहिए, इस पर सोचने की कोई बात नहीं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बदला ही जाना चाहिए।
प्रसाद बोले- जो भी निर्णय लेंगे पूछ कर लेंगे
हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी बीके हरिप्रसाद बोले कि, आने वाले समय में सब एकजुट होकर संगठन निर्माण करेंगे। सीनियर ऑब्जर्व्स ने विधायक दल लीडर को लेकर रिपोर्ट कांग्रेस आलाकमान को सौंप रखी है। जल्द ही इसका फैसला कांग्रेस आलाकमान लेगा। 2025 का साल पूरा संगठन को मजबूत करने के लिए है। 9 महीने बचे हैं हर तरीके के निर्णय स्थानीय नेताओं से बात करके लेंगे।
गैर जाट को मिल सकती है जिम्मेदारी
कांग्रेस राज्य में संगठनात्मक स्तर पर कुछ बदलाव कर सकती है, जिसमें सभी सभी जातियों और समुदायों को प्रतिनिधित्व दिया जा सकता है। कांग्रेस हरियाणा में सिर्फ हुड्डा परिवार पर ही केंद्रित नहीं रहना चाहती है, गैर जाट जाति-समूहों के बड़े नेताओं को जोड़ने की कोशिश करना चाहती है। हुड्डा परिवार के रसूख को हरियाणा में कम करने की कोशिश नहीं की जा रही है।
यह उनके नेतृत्व में दूसरे घटकों को भी भागीदारी देने की कोशिश है। राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस, जाति आधारित प्रतिनिधित्व की बात करती है। जिस तबके की जितनी हिस्सेदारी, उसका उतना प्रतिनिधित्व। कांग्रेस को हरियाणा में कुछ नए चेहरे चाहिए, जो टीम राहुल के हिसाब से काम कर सके।
हुड्डा के अलावा किन नामों की है चर्चा?
विपक्ष के नेता के तौर पर डॉ. रघुबीर कादियान और अशोक अरोड़ा का नाम भी चर्चा में है। वहीं संगठन के लिए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद चौधरी वरुण मुलाना, रणदीप सिंह सुरजेवाला, अशोक अरोड़ा, राव दान सिंह और गीता भुक्कल जैसे नामों की चर्चा है।
कांग्रेस विपक्ष के नेता का दांव जातीय समीकरणों के हिसाब से तय कर सकती है। पहले इसलिए ही इसी पर मंथन हो रहा है, बाद में प्रदेश अध्यक्ष का नाम पार्टी तय कर सकती है।
[ad_2]
हरियाणा को लेकर कांग्रेस का आज फिर मंथन: प्रभारी की नेताओं से चर्चा; विधायक दल की मीटिंग होगी, सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति – Haryana News

