in

दक्षिण कोरिया के लड़ाकू विमानों ने उत्तर कोरियाई सीमा पर गिराये कई बम, 7 लोग घायल – India TV Hindi Today World News

दक्षिण कोरिया के लड़ाकू विमानों ने उत्तर कोरियाई सीमा पर गिराये कई बम, 7 लोग घायल – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
दक्षिण कोरिया के लड़ाकू विमान (प्रतीकात्मक)

सियोल: दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरियाई सीमा के करीब बमों की बारिश करके हड़कंप मचा दिया है। इस बमबारी में कई लोग घायल हो गए हैं। यह बमबारी दक्षिण कोरिया के एक लड़ाकू विमान ने बृहस्पतिवार को की है। दक्षिण कोरिया के अनुसार उसने कोई हमला नहीं किया है, बल्कि प्रशिक्षण के दौरान गलती से एक अन्य असैन्य क्षेत्र पर आठ बम गिर गए। इसमें कुल 7 लोग घायल हो गए। दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी।

#

वायुसेना ने एक बयान में बताया कि केएफ-16 लड़ाकू विमान द्वारा “असामान्य रूप से” छोड़े गए एमके-82 बम ‘फायरिंग रेंज’ (बमबारी के लिए निर्धारित क्षेत्र) के बाहर गिरे, जिससे अनिर्दिष्ट असैन्य क्षति हुई। उसने कहा कि वह दुर्घटना के कारणों की जांच करने और नुकसान का पता लगाने के लिए एक समिति गठित करेगी। उसने कहा कि लड़ाकू विमान वायुसेना के साथ संयुक्त अभ्यास में भाग ले रहा था। वायुसेना ने आम नागरिकों को हुए नुकसान के लिए माफी मांगी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उसने कहा कि वह पीड़ितों को मुआवजा देगी और अन्य आवश्यक कदम उठाएगी।

घायलों में 2 की हालत गंभीर

वायु सेना के बयान में यह नहीं बताया गया कि दुर्घटना कहां हुई लेकिन दक्षिण कोरियाई मीडिया ने बताया कि यह दुर्घटना पोचियन शहर में हुई, जो उत्तर कोरिया की सीमा के करीब है। ‘योनहाप’ समाचार एजेंसी ने बताया कि पांच आम नागरिक और दो सैनिक घायल हुए हैं। उसने बताया कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है लेकिन उनकी जान को कोई खतरा नहीं है। उसने यह भी कहा कि सात इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं। (एपी)

#

 

#

Latest World News



[ad_2]
दक्षिण कोरिया के लड़ाकू विमानों ने उत्तर कोरियाई सीमा पर गिराये कई बम, 7 लोग घायल – India TV Hindi

#
Sonipat News: यात्रियों को साइबर अपराध के खिलाफ जागरूक किया Latest Haryana News

Sonipat News: यात्रियों को साइबर अपराध के खिलाफ जागरूक किया Latest Haryana News

Hisar News: मेयर दफ्तर में दीवारों किए वुडन वर्क को चट कर गई दीमक  Latest Haryana News

Hisar News: मेयर दफ्तर में दीवारों किए वुडन वर्क को चट कर गई दीमक Latest Haryana News