in

Pi Network Price: क्या भविष्य का बिटकॉइन बनेगा पाई नेटवर्क? 24 घंटे में 10% उछली कीमत – India TV Hindi Business News & Hub

Pi Network Price: क्या भविष्य का बिटकॉइन बनेगा पाई नेटवर्क? 24 घंटे में 10% उछली कीमत – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE पाई नेटवर्क

Pi Network Price: नई और तेजी लोकप्रिय हो रही क्रिप्टोकरेंसी पाई नेटवर्क की कीमत में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में पाई नेटवर्क कॉइन की कीमत 9.55 फीसदी बढ़कर 1.96 डॉलर पर पहुंच गई है। भारतीय रुपये में यह कीमत 170 रुपये है। इससे पाई नेटवर्क का मार्केट कैप बढ़कर 13.76 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इस कॉइन की वॉल्यूम में भी पिछले 24 घंटे में 4.82 फीसदी का इजाफा हुआ है। हालांकि, पिछले 7 दिन में पाई नेटवर्क ने 32.69 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक महीने में इसका रिटर्न 15.24 फीसदी है।

#

20 फरवरी को हुई थी लॉन्च

पाई नेटवर्क 20 फरवरी को लॉन्च हुई थी। लॉन्चिंग के बाद पाई नेटवर्क की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली थी। लॉन्चिंग के 24 घंटे में ही इसकी कीमत आधी से ज्यादा टूट गई थी। इससे बाद इस क्रिप्टोकरेंसी में निवेश को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे। हालांकि, अब इसमें तेजी आई है, तो निवेशकों ने राहत की सांस ली है। यह कॉइन 1.84 डॉलर की कीमत पर लॉन्च हुआ था। एक ही दिन बाद 21 फरवरी को इसकी कीमत गिरकर 0.64 डॉलर रह गई थी। इसके बाद इसमें तेजी आई।

दिखा भारी उतार-चढ़ाव

21 फरवरी के दिन 0.64 डॉलर की कीमत के बाद 25 फरवरी को इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमत 1.59 डॉलर पहुंच गई थी। ऐसे में चार दिन में ही इस क्रिप्टोकरेंसी ने 148 फीसदी का रिटर्न डे डाला। इसके बाद 27 फरवरी को सुबह पाई नेटवर्क की कीमत 2.93 डॉलर पर जा पहुंची। यह इसकी सबसे अधिक कीमत है। तब से यह कॉइन 35 फीसदी टूट चुका है।

पाई नेटवर्क क्या है?

पाई नेटवर्क की स्थापना साल 2019 में स्टैनफोर्ड के पीएचडी निकोलस कोक्कलिस और चेंगदियाओ फैन ने की थी। यह एक वेब3 ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट है। यह यूजर्स को अपने मोबाइल पर क्रिप्टोकरेंसी माइन करने की सुविधा देता है। बड़ी संख्या में यूजर्स अपने मोबाइल में इस क्रिप्टोकरेंसी को माइन कर रहे थे। इसके बाद 20 फरवरी को Binance, CoinDCX, OKX और Bitget जैसे एक्सचेंजों पर पाई नेटवर्क की लिस्टिंग हुई और यूजर्स को अपनी होल्डिंग बेचने का मौका मिला।

क्या हैं टार्गेट्स

कई एक्सपर्ट्स के अनुसार, पाई नेटवर्क फ्यूचर का बिटकॉइन बन सकता है। अगर इस क्रिप्टोकरेंसी का यूज बढ़ता है, तो प्रमुख एक्सचेंज इसे लिस्ट करना स्टार्ट कर सकते हैं। इससे धीरे-धीरे पाई नेटवर्क की कीमत में तेजी आएगी। कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि पाई नेटवर्क की कीमत इस साल 100 डॉलर तक पहुंच सकती है।

(डिस्क्लेमर: क्रिप्टोकरेंसी में निवेश काफी अधिक जोखिमभरा होता है। इसमें काफी अधिक अनिश्चितता भी है। इसलिए पैसा लगाने से पहले अपने निवेश सलाहकार से परामर्श जरूर कर लें।)

Latest Business News



[ad_2]
Pi Network Price: क्या भविष्य का बिटकॉइन बनेगा पाई नेटवर्क? 24 घंटे में 10% उछली कीमत – India TV Hindi

‘POK मिलते ही खत्म हो जाएगा कश्मीर विवाद’, एस जयशंकर ने दिया बयान – India TV Hindi Today World News

‘POK मिलते ही खत्म हो जाएगा कश्मीर विवाद’, एस जयशंकर ने दिया बयान – India TV Hindi Today World News

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के सामने टिक पाएगा न्यूजीलैंड? जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड र Today Sports News

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के सामने टिक पाएगा न्यूजीलैंड? जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड र Today Sports News