[ad_1]

खाटूश्याम मेले के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन होने से श्याम भक्त राहत भरा सफर कर रहे हैं। रोहतक से संचालन और आवागमन करने वाली ट्रेनों से रेल यात्री आसानी से रींगस तक की यात्रा कर रहे हैं। रोहतक स्टेशन से दोहपर करीब 1:20 बजे खाटूश्याम के मदार स्पेशल ट्रेन (09640) रवाना हो रही है। वहीं, जयपुर-शकूरबस्ती मेला स्पेशल (09725) से भी श्रद्धालु यात्रा कर रहे हैं। यह ट्रेन अस्थलबोहर से होते हुए रींगस के लिए आवागमन करती है। बुधवार को करीब 1:40 बजे अस्थल बोहर स्टेशन पर दोनों ही का एक समय पर स्टापेज हुआ। जिसमें यात्रियों से बातचीत की तो उन्होंने दोनों ट्रेनों के संचालन को काफी सराहा। हालांकि, ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम देखी गई। यात्रियों ने कहा कि ट्रेन में आराम से रींगस तक पहुंच रहे हैं और इन्हीं ट्रेनों सें वापिस आ रहे हैं। किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही।
[ad_2]
VIDEO : रोहतक से खाटूश्याम मेले में जाने वाले ट्रेनों में श्याम भक्तों ने सराहा, बोले-सुगम सफर हो रहा