in

युद्धग्रस्त Gaza को लेकर ट्रंप ने बनाई नई योजना, अरब देश के नेता भी आ गए समर्थन में – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति।

काहिरा: इजरायल-हमास युद्ध में गाजा पूरी तरह श्मशान बन चुका है। फिलहाल इजरायल और हमास के बीच 19 जनवरी से युद्ध विराम चल रहा है। अब इसे आगे बढ़ाने की बात हो रही है। बता दें कि गत 17 महीनों के युद्ध में हमास आतंकियों का बड़ा नुकसान हुआ है। उनके सभी प्रमुख कमांडर और सागिर्द मारे जा चुके हैं। ऐसे में अब गाजा से इजरायल की सेना हटाने की मांग हो रही है। मगर सवाल ये है कि गाजा को इजरायल किस शर्त पर छोड़ेगा। अगर इजरायली सैनिक गाजा से हटते हैं तो वहां शांति और सुरक्षा की क्या योजना होगी। इसे लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नई योजना तैयार की है।

गाजा पर ट्रंप इससे पहले भी एक योजना बता चुके हैं, जिसका फिलिस्तीन समेत मिस्र और अन्य देशों ने विरोध किया था। मगर इस बार ट्रंप की योजना को अरब के नेताओं का भी समर्थन मिल रहा है।  मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्तह अल-सिसी ने मंगलवार को कहा कि अरब के नेताओं ने गाजा पट्टी से जुड़ी युद्धोपरांत मिस्र की योजना का समर्थन किया है, जो उसके लगभग 20 लाख फलस्तीनियों को इस क्षेत्र में रहने की अनुमति देगी।

गाजा को लेकर काहिरा में हुई बैठक

मंगलवार को काहिरा में हुई बैठक में नेताओं ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना के जवाब में दिए गए इस प्रस्ताव का समर्थन किया। ट्रंप की इस क्षेत्र को आबादी से मुक्त करने और इसे समुद्र तट गंतव्य के रूप में पुनर्विकसित करने की योजना है। यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इजरायल या अमेरिका को मिस्र की यह योजना रास आई या नहीं। मिस्र की मेजबानी में हुए इस शिखर सम्मेलन में कतर के अमीर, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के उपराष्ट्रपति और सऊदी अरब के विदेश मंत्री शामिल हुए। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस भी इसमें शामिल हुए। (एपी)

यह भी पढ़ें

9 महीने बाद धरती पर लौटेंगी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, NASA ने दी जानकारी




पाकिस्तान ने की अमेरिका की ऐसी कौन सी मदद, जिसको ट्रंप ने अपने संबोधन में खुलकर सराहा

 

Latest World News



[ad_2]
युद्धग्रस्त Gaza को लेकर ट्रंप ने बनाई नई योजना, अरब देश के नेता भी आ गए समर्थन में – India TV Hindi

बरनाला में किसानों का चंडीगढ़ कूच रोका:  जोगिंदर उगराहां गिरफ्तार; किसान नेता बोले- भाजपा सरकार की तरह काम कर रही AAP – Barnala News Chandigarh News Updates

बरनाला में किसानों का चंडीगढ़ कूच रोका: जोगिंदर उगराहां गिरफ्तार; किसान नेता बोले- भाजपा सरकार की तरह काम कर रही AAP – Barnala News Chandigarh News Updates

How will Mexico respond to Trump’s tariffs? Business News & Hub

How will Mexico respond to Trump’s tariffs? Business News & Hub