in

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने US कांग्रेस को किया संबोधित, बोले- ‘अमेरिका इज बैक’ – India TV Hindi Today World News

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने US कांग्रेस को किया संबोधित, बोले- ‘अमेरिका इज बैक’ – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : X (@REALDONALDTRUMP)
US कांग्रेस में ट्रंप का संबोधन।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (भारतीय समयानुसार) अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया है। ट्रंप ने अपने संबोधन में खुद को इमीग्रेशन, अर्थव्यवस्था और सुरक्षा के मामले में तेज और निरंतर कार्रवाई का क्रेडिट दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संबोधन की शुरुआत में कहा- ‘अमेरिका इज बैक’। उन्होंने कहा कि 6 सप्ताह पहले, मैंने इस कैपिटल के गुंबद के नीचे खड़े होकर अमेरिका के स्वर्ण युग की सुबह की घोषणा की थी। उसी पल से अमेरिका के इतिहास में महान और सबसे सफल युग को सुनिश्चित करने के लिए तेज और अथक कार्रवाई की गई है।

लोगों ने मुझे काम करने के लिए चुना- ट्रंप

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस में कहा कि हमने बीते 43 दिनों में उतना हासिल किया है जितना अधिकांश प्रशासनों ने 4 या 8 वर्षों में हासिल किया और हम तो अभी शुरुआत कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की  भावना, गर्व और आत्मविश्वास वापस आ गया है। अमेरिकी सपना अजेय है और हमारा देश वापसी की कगार पर है। ट्रंप ने कहा- “बीते 6 हफ्ते में मैंने लगभग 100 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं और 400 से अधिक कार्यकारी कार्रवाई की है। हमारे अद्भुत देश में कॉमन सेंस, सुरक्षा, आशावाद और धन को बहाल करने के लिए काम किया जा रहा है। लोगों ने मुझे काम करने के लिए चुना और मैं यह कर रहा हूँ।”

बाइडेन पर भी निशाना

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन पर भी निशाना साधा। ट्रंप ने कहा कि हमने हथियार वाली सरकार को खत्म कर दिया है जहां  एक मौजूदा राष्ट्रपति को मेरे जैसे अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी पर क्रूरतापूर्वक मुकदमा चलाने की अनुमति है। हमने अमेरिका में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता वापस ला दी है। ट्रंप ने ये भी बताया कि उन्होंने अंग्रेजी को अमेरिका की आधिकारिक भाषा बनाने के आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं।

पुरुष और महिला सिर्फ दो जेंडर

ट्रंप ने आगे कहा कि राष्ट्रपति पद पर बैठने के कुछ ही घंटों के भीतर, मैंने हमारी दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी। मैंने हमारे देश पर आक्रमण को रोकने के लिए अमेरिकी सेना और सीमा गश्ती दल को तैनात किया और उन्होंने क्या शानदार काम किया है। हमने अपने पब्लिक स्कूलों से आलोचनात्मक नस्ल सिद्धांत के जहर को हटा दिया है। मैंने एक आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिससे यह अमेरिकी सरकार की आधिकारिक नीति बन गई कि केवल दो जेंडर हैं, पुरुष और महिला।

टैरिफ से समझौता नहीं

अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए ट्रंप ने साफ कर दिया है कि चाहे अमेरिका का मित्र देश या या फिर दुश्मन, वह टैरिफ को लेकर कोई भी समझौता नहीं करेंगे। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जो भी टैरिफ हम पर अन्य देशों द्वारा लगाए जाएंगे, हम उन पर उतना ही टैरिफ लगाएंगे।

 

Latest World News



[ad_2]
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने US कांग्रेस को किया संबोधित, बोले- ‘अमेरिका इज बैक’ – India TV Hindi

Bhiwani News: गांव मुंढाल में रेलवे ओवरब्रिज तैयार, चालू होने से घटेगा जींद भिवानी का किराया Latest Haryana News

Bhiwani News: गांव मुंढाल में रेलवे ओवरब्रिज तैयार, चालू होने से घटेगा जींद भिवानी का किराया Latest Haryana News

दुबई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बना दिया रन चेज का नया रिकॉर्ड, अब फाइनल पर नजरें Today Sports News

दुबई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बना दिया रन चेज का नया रिकॉर्ड, अब फाइनल पर नजरें Today Sports News