in

Nothing Phone (3a) Vs Phone (3a) Pro, फीचर्स एक जैसे लेकिन कीमत में क्यों है अंतर? – India TV Hindi Today Tech News

Nothing Phone (3a) Vs Phone (3a) Pro, फीचर्स एक जैसे लेकिन कीमत में क्यों है अंतर? – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : NOTHING
नथिंग फोन 3ए बनाम नथिंग फोन 3ए प्रो

Noting ने भारत में अपनी Phone (3a) सीरीज लॉन्च कर दी है। नथिंग की यह स्मार्टफोन सीरीज पिछले साल लॉन्च हुई Phone (2a) सीरीज का अपग्रेड मॉडल है। नथिंग ने पहली बार अपने किसी फोन के बैक में तीन कैमरे दिए हैं। नथिंग की इस स्मार्टफोन सीरीज के दोनों फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। इनमें Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर, 12GB रैम और 256GB तक स्टोरेज फीचर्स दिए गए हैं। 

नथिंग के ये दोनों फोन देखने में एक जैसे हैं और इनके फीचर्स भी लगभग एक जैसे हैं, फिर भी इन दोनों फोन की कीमत में बड़ा अंतर है। आइए, जानते हैं इनमें क्या बड़ा अतर है, जिसकी वजह से प्राइस में इतना बड़ा डिफरेंस है।

डिस्प्ले

Nothing Phone (3a) और  Nothing Phone (3a) Pro में 6.7 इंच का फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इन दोनों फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। साथ ही, इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और पांडा ग्लास का प्रोटेक्शन भी मिलता है। कंपनी के ये दोनों फोन एक जैसे डिस्प्ले के साथ आते हैं।

प्रोसेसर

Nothing Phone (3a) सीरीज के दोनों फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर पर काम करते हैं। इनमें 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। ये दोनों फोन Android 15 पर बेस्ड Nothing OS 3 पर काम करता है। इनमें 3 साल तक OS अपग्रेड ऑफर किया जाता है।

बैटरी

ये दोनों फोन 5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आते हैं। इनमें 50W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इन दोनों फोन में डुअल बैंड WiFi, Bluetooth 5.4, GPS, NFC, USB Type C जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में Glyph लाइटिंग फीचर दिया गया है।

कैमरा

Nothing Phone (3a) और Phone (3a) Pro के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। नथिंग के इन दोनों फोन के कैमरा में बड़ा अंतर देखने को मिलेगा। इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 50MP का मेन OIS कैमरा मिलता है। इसके अलावा 50MP का टेलीफोटो और एक 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। इस फोन का कैमरा 30x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है।

वहीं, Phone (3a) Pro के बैक में भी 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 50MP का टेलीफोटो और 8MP का तीसरा कैमरा मिलता है। इस स्मार्टफोन का कैमरा 60x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इन दोनों फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़ें – Oneplus Nord CE4 को 13 हजार रुपये में खरीदने का मौका, धांसू फीचर वाले फोन की औंधे मुंह गिरी कीमत



[ad_2]
Nothing Phone (3a) Vs Phone (3a) Pro, फीचर्स एक जैसे लेकिन कीमत में क्यों है अंतर? – India TV Hindi

#
चैंपियन ट्रॉफी सेमीफाइनल में खेला जालंधर का तनवीर संघा:  ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रमुख गेंदबाज, पिता वहीं पर टैक्सी चलाते थे; बेटा नाम रोशन कर रहा – Jalandhar News Chandigarh News Updates

चैंपियन ट्रॉफी सेमीफाइनल में खेला जालंधर का तनवीर संघा: ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रमुख गेंदबाज, पिता वहीं पर टैक्सी चलाते थे; बेटा नाम रोशन कर रहा – Jalandhar News Chandigarh News Updates

Himani Murder Case: ‘इब तो राज्जी है… म्हारी बाहण नै मारकै’; हिमानी के भाई के सवाल पर सचिन ने दिया ये जवाब  Latest Haryana News

Himani Murder Case: ‘इब तो राज्जी है… म्हारी बाहण नै मारकै’; हिमानी के भाई के सवाल पर सचिन ने दिया ये जवाब Latest Haryana News