[ad_1]
हरियाणा के रोहतक के विजय नगर में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी की हत्या करके शव को सूटकेस से सांपला फेंककर रात करीब 1 बजे हत्यारोपी सचिन अपने घर के लिए रवाना हुआ था। रात में घर पर रुकने के बाद वह सुबह सांपला बस स्टैंड पर शव को देखने पहुंचा था। करीब आधा घंटे तक वहां पर पुलिस और भीड़ को देखने के बाद हत्यारोपी बस में सवार होकर दिल्ली के लिए भाग गया था। इन बातों की पुष्टि पुलिस सूत्रों ने की है।

2 of 11
हिमानी नरवाल की फाइल फोटो
– फोटो : Facebook@Himani Narwal II
1 मार्च को दिल्ली से गुरुग्राम के सुभाष चौक पहुंचा और वहां एक होटल-गेस्ट हाउस में रात को ठहरा था। 2 मार्च को वह गुरुग्राम से अपनी बहन के घर नजफगढ़ के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में ख्याल आया कि कहीं इस केस में उसकी बहन न फंस जाए, इसलिए रास्ते से ही लौट आया और मुंडका से दूसरी जगह भागने का प्लान बनाया, मगर जब तक दिल्ली एसटीएफ उसके मोबाइल की लोकेशन से उस तक पहुंच चुकी थी।

3 of 11
हिमानी नरवाल की फाइल फोटो
– फोटो : Facebook@Himani Narwal II
उन्होंने बताया कि आरोपी सचिन हत्या करने के बाद हिमानी की स्कूटी, मोबाइल, लैपटॉप जेवरात और अन्य सामान लेकर दुकान पर पहुंचा था, लेकिन उसे डर हुआ कि इस तरह तो वह पकड़ा जाएगा, इसलिए उसने रात को जाकर साक्ष्य मिटाए और शव को सूटकेस में रखकर सांपला तक पहुंचाया। सूत्रों ने बताया कि घटना के दिन उसकी जेब में केवल 60 रुपये ही थे और वह उनको ऑटो रिक्शा व बस में दे चुका था। शव फेंकने के बाद वह किसी तरह लिफ्ट मांगकर सांपला से बहादुरगढ़ और वहां से अपने घर पहुंचा था।

4 of 11
हिमानी नरवाल की फाइल फोटो
– फोटो : Facebook@Himani Narwal II
हत्यारोपी की करतूत पुलिस को बताना चाहती थी हिमानी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हिमानी से विवाद के बाद उसने चाकू के बल पर उसके हाथ बांध दिए थे। इस दौरान दोनों में काफी विवाद हुआ था और वह सचिन की करतूत को पुलिस को बताकर उसे सबक सिखाने की बात कह रही थी, जबकि वह लगातार उसे डरा-धमकाकर चुप कराने के लिए दबाव बना रहा था।

5 of 11
हिमानी नरवाल की फाइल फोटो
– फोटो : Facebook@Himani Narwal II
हत्यारोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। कुछ बातें सामने आई हैं, लेकिन जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके बारे में आला अधिकारी ही बताएंगे। – बिजेंद्र सिंह, थाना प्रभारी सांपला।
[ad_2]
हिमानी हत्याकांड में नया खुलासा: कत्ल कर सुबह सचिन ने किया ये काम… आधे घंटे यहां रुका भी, फिर दिल्ली भागा