[ad_1]
रैली में ओमप्रकाश चौटाला व अन्य नेताओं का स्वागत करते कार्यकर्ता। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा। इनेलो व बसपा की मंगलवार को अनाजमंडी में संयुक्त रूप से रैली आयोजित की गई। रैली में इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि जब-जब भाजपा को सत्तासीन होने का अवसर मिलता है, वह देश-प्रदेश के खजाने को दोनों हाथों से लूटती है। रैली में बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद शामिल हुए।
ओमप्रकाश चौटाला ने जनसभा में उपस्थित लोगों से हरियाणा में इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि विगत में उन्होंने जनकल्याण व प्रदेश के हितों के लिए कार्य किए हैं, तो उन्हीं के आधार पर इनेलो-बसपा को सत्तासीन करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनेलो-बसपा सरकार गठित होने के बाद युवाओं के लिए स्नातक तक शिक्षा निशुल्क की जाएगी। वहीं युवाओं को नौकरियों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने देशवासियों से वादा किया था कि विदेशों से काला धन लाकर हर आमजन के खाते में डाला जाएगा, प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा, कृषकों की बेहतरी के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाएगा व किसानों की आय को दोगुना किया जाएगा। मगर उपरोक्त किसी भी वादे को पूरा न करते हुए भाजपा ने देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से चौपट कर दिया।
उन्होंने कहा कि आज सरकार के निकम्मेपन से प्रदेश में अपराधों का बोलबाला है और प्रतिदिन व्यापारियों व राजनेताओं से फिरौती मांगी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनेलो-बसपा सरकार के बनने के बाद प्रदेशवासियों के हितों को प्रमुखता देते हुए उन्हें अनेक सहुलियतें दी जाएंगी। इनमें मुख्य रूप से गैस सिलिंडर की मुफ्त डिलीवरी की जाएगी, हर गृहिणी को रसोई चलाने के लिए क्रमश: एक हजार रुपये, बेरोजगार युवाओं के लिए 21 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता, महंगे बिजली बिजली से छुटकारा दिलाने के लिए मीटर नहीं लगाए जाएंगे और पोर्टल पद्धति को पूरी तरह से समाप्त किया जाएगा।
कांग्रेस आरक्षण विरोधी, दलित समाज को झूठे सब्जबाग दिखाती रही : आकाश आनंद
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी दलित समाज के हितैषी बनकर झूठी सहानुभूति प्राप्त करना चाहते हैं, जबकि वास्तविकता में उन्हें इस समाज के प्रति कोई लगाव नहीं है। उन्होंने आरोप जड़ा कि कांग्रेस आरक्षण विरोधी है और सदैव दलित समाज को झूठे सब्जबाग दिखाती रही है। भाजपा को भी कटघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि इस शासन में एससी समाज की आजादी पर हमला बोला जा रहा है। इस अवसर पर आईएसओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन चौटाला, सुनैना चौटाला, इनेलो जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला, धर्मवीर नैन, गंगाराम बजाज, विनोद बेनीवाल, इनेलो प्रवक्ता महावीर शर्मा, सुभाष नैन, पन्नालाल सहित अनेेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
[ad_2]
जब-जब भाजपा सत्ता में आई, तब-तब देश को लूटा : ओपी चौटाला