[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी

सिरसा। निकाय चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई है। 12 मार्च को अध्यक्ष पद और पार्षद का फैसला हो जाएगा, लेकिन इनके लिए नगर परिषद कार्यालय में अब तक कक्ष की व्यवस्था नहीं हो पाई है।
ऐसे में सवाल उठता है कि अध्यक्ष और पार्षद कहां बैठेंगे। वहीं, नगर परिषद के पास खुद का भवन न होने के चलते अधिकारी भी उलझन में हैं कि व्यवस्था कैसे की जाए। अधिकारियों का कहना है कि वे योजना बनाने में जुटे हैं।
रोड़ी बाजार स्थित सरकारी स्कूल के भवन में नगर परिषद कार्यालय चल रहा है। यहां नगर परिषद प्रशासन अभी तक अपने स्टाफ के लिए ही बड़ी मुश्किल से व्यवस्था बना पाया है। नगर परिषद के अधिकारियों ने कमरा नंबर 17 में चेयरमैन और पार्षदों के लिए व्यवस्था बनाने की योजना बनाई है, लेकिन इसमें जांच के लिए स्ट्रीट लाइट रखी हुई हैं। एडीसी इसकी जांच कर रहे हैं। जांच पूरी न होने तक कक्ष के इस्तेमाल पर संशय बरकरार है।
इसके अलावा भवन के कुछ कमरों का, जिनको नगर परिषद अपने कर्मचारियों या स्टोर के लिए प्रयोग कर सकता था। वहां पर सीएचसी सेंटर व नोटिस वाले कब्जा जमाए बैठे हैं और सरकारी सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं।
पुराना भवन बना कबाड़ घर और अभिलेख कक्ष : नगर परिषद का पुराना कार्यालय बालभवन रोड पर स्थित है। इस भवन के मलबे को गिराकर नए भवन का यहां पर निर्माण किया जाना है। प्रॉपर्टी टैक्स से जुड़े पुराने अभिलेखों को यहां पर रखा गया है। भवन का प्रयोग स्टोर के रूप में किया जाता है।
लाखों रुपये किए बर्बाद, विरोध के चलते बीच में छोड़ा काम
नगर परिषद की तीन साल पहले सेक्टर-20 के कम्युनिटी सेंटर में कार्यालय बनने की योजना थी। सेक्टरवासियों ने इसका विरोध किया तो नगर परिषद ने अपना काम बीच में ही बंद कर दिया। आज भी नगर परिषद के अधूरे कार्य के कारण कम्युनिटी सेंटर खंडहर हालात में पड़ा है और लाखों रुपये का सामान धूल फांक रहा है।
लाइटों के लिए स्टोर रूम होना जरूरी
नगर परिषद की बिजली शाखा के पास लाखों रुपये की कीमत की लाइटें रहती हैं। नई लाइट आने के बाद पुरानी लाइटों को स्टोर में उतारकर रखा जाता है। वह स्टॉक का हिस्सा होती है। इसके अलावा इनमें जुड़े अन्य पार्ट्स का रिकॉर्ड रखना जरूरी है। कारण यह कि स्ट्रीट लाइट की खरीद व बिक्री को लेकर सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं।
नगर परिषद परिसर में चेयरमैन व पार्षदों के लिए कक्ष की व्यवस्था बनानी ही पड़ेगी। अभी इसको लेकर योजना बना रहे हैं। जल्द ही व्यवस्था कर दी जाएगी। – अतर सिंह खनगवाल, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद।
[ad_2]
Sirsa News: 12 मार्च को चुन लिए जाएंगे नगर परिषद अध्यक्ष, बैठेंगे कहां- अब तक पता नहीं