{“_id”:”67c747a1b4dfbcc29e04f92f”,”slug”:”thieves-broke-the-locks-of-the-house-and-stole-gold-and-silver-jewelery-and-one-lakh-rupees-sirsa-news-c-128-1-svns1027-134226-2025-03-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: चोरों ने घर के ताले तोड़कर चुराए सोने-चांदी के जेवर व एक लाख रुपये”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Wed, 05 Mar 2025 12:04 AM IST
#
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। शहर के प्रतापनगर में चोर एक घर से सोने-चांदी के जेवर, एक लाख रुपये व अन्य सामान चुराकर ले गए। घटना के समय परिवार के सदस्य फतेहाबाद गए हुए थे। शहर थाना पुलिस ने मकान मालकिन दर्शना देवी की शिकायत पर केस दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में दर्शना देवी ने बताया कि एक मार्च को वह फतेहाबाद में अपनी बेटी के घर गई हुई थी। तीन मार्च को सुबह पड़ोसियों का फोन आया कि आपके घर के ताले टूटे पड़े हैं। इसके बाद वह सिरसा पहुंची। घर के अंदर जाकर देखा तो कमरे के ताले टूट पड़े थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। इस दौरान ट्रंक गायब था, जिसमें सोने-चांदी के जेवर, एक लाख रुपये व कपड़े थे। जांच करने पता चला कि खेत में खाली ट्रंक पड़ा हुआ है। सीसीटीवी की फुटेज खंगाली तो उसमें चोरों की तस्वीर कैद मिली। दर्शना का कहना है कि चोर देर रात ढाई बजे घर में घुसे थे। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। शीघ्र ही चोरी की वारदात की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।
[ad_2]
Sirsa News: चोरों ने घर के ताले तोड़कर चुराए सोने-चांदी के जेवर व एक लाख रुपये