[ad_1]
फोटो: 01रेवाड़ी। गांव जैतपुर शेखपुर से खाटू श्याम के लिए निशान पद यात्रा निकालते श्रद्धालु। स
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। जिले के गांव जैतपुर शेखपुर से खाटू श्याम के लिए सोमवार को निशान पद यात्रा शुरू हुई। सोमवार सुबह 6 बजे शिव मंदिर से भक्त हाथों में श्याम निशान लेकर नैनन में श्याम समाय गयो…भजन पर थिरकते यात्रा शुरू की।
श्री श्याम पद यात्रा की सदस्य उर्मिला ने बताया कि गांव जैतपुर से यह 25वीं पद यात्रा निकाली जा रही है। जो 7 मार्च को खाटू श्याम पहुंचेगी। इस यात्रा में ग्राम जैतपुर के साथ-साथ ग्राम अलामुद्दीनपुर, गिंदोखर के भी श्रद्धालु शामिल हैं। गांव जैतपुर के सरपंच लोकेश कुमार उर्फ़ रिंकू ठेकेदार ने कहा कि जेसे ही सुबह 6 बजे गांव से जाने वाले श्रद्धालु व ग्रामीण डीजे की धुन पर नाचे व बाबा श्याम के जयकारे लगाए तो पुरे गांव का माहौल श्याममय हो गया। सरपंच लोकेश कुमार ने सभी को श्याम पटका भेंट किया। इस पद यात्रा में गांव जैतपुर से उर्मिला, पूनम देवी, सिया कुमारी, निर्मला देवी, प्रवीण, पंच शशि कांता, पंच योगेश शर्मा, कृष्णा, सुरेश देवी, मीनू, पूनम, सुनीता, ग्राम गिंदोखर से सुनील देवी उर्फ़ बाला, नरेश देवी, सरोज देवी, लक्षिका अलामुद्दीनपुर के श्रद्धालु ने हिस्सा लिया है।
[ad_2]
Rewari News: खाटू श्याम के लिए निशान पद यात्रा शुरू