[ad_1]
चरखी दादरी. भारतीय पहलवान विनेश फोगाट का इंतजार बढ़ गया है. पेरिस ओलंपिक में फाइनल से पहले विनेश को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ अपील पर फैसला अब 16 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है. खेल पंचाट को सभी मंगलवार को फैसला सुनाना था लेकिन इसे तीसरी बार टाल दिया गया है. आईओए ने अपने एक बयान में कहा कि ‘खेल पंचाट ने विनेश फोगाट बनाम यूनाईटेड विश्व कुश्ती और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति मामले में एकमात्र मध्यस्थ डॉ. एनाबेले बेनेट को अपना फैसला सुनाने के लिए शुक्रवार 16 अगस्त 2024 पेरिस समय के अनुसार शाम छह बजे (भारतीय समयानुसार रात साढ़े नौ बजे) तक अनुमति दी है.’
आज फैसला नहीं आने पर कोच और विनेश के ताऊ महावीर फोगाट ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ‘जो फैसला बार-बार टलता है, हमें उसके बाद पूरी आस है. 144 करोड़ भारतवासियों को खुशी मिलेगी. 13 तारीख की उम्मीद थी. अब 16 तारीख रख दी. अब भी उम्मीद है कि कोर्ट हमारे पक्ष में फैसला देगा. हम चाहते हैं कि हमारे पक्ष में ही फैसला आए. जो रेसलिंग से जुड़े लोग हैं, सभी को पता है. वो भी चाहते हैं कि विनेश को सिल्वर मेडल मिले. सभी भारतवासी चाहते हैं. आज भी तैयारी थी. 16 को भी तैयार हैं. विनेश के पक्ष में ही फैसला आएगा.’
पिछले मंगलवार को तीन जीत के साथ महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली विनेश को स्वर्ण पदक जीतने वाली अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट के खिलाफ खिताबी मुकाबले से बाहर कर दिया गया था. सुबह वजन करते समय उनका वजन निर्धारित सीमा से 100 ग्राम अधिक पाया गया था.
विनेश ने पिछले बुधवार को खेल पंचाट में इस फैसले के खिलाफ अपील की और मांग की कि उसे क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमेन लोपेज के साथ संयुक्त रूप से गोल्ड मेडल दिया जाए. लोपेज सेमीफाइनल में विनेश से हार गई थी लेकिन बाद में भारतीय पहलवान को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद उन्हें फाइनल में जगह मिली थी. अयोग्य ठहराए जाने के एक दिन बाद विनेश ने खेल से संन्यास की घोषणा कर दी थी. अपनी एक पोस्ट में लिखा था कि उसके पास खेल जारी रखने की ताकत नहीं है.
[ad_2]
Source link