{“_id”:”67c5ea1ec1ca59fc1305f0d8″,”slug”:”awareness-camp-organized-for-sparrow-conservation-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-130822-2025-03-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: स्पैरो फाउंडेशन ने गाैरैया संरक्षण के लिए लगाया जागरूकता शिविर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चौ. बंसीलाल महिला महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद स्पैरो
भिवानी। डॉ. तरुण शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से बंसीलाल महिला महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सेव स्पैरो फाउंडेशन की ओर से गौरैया संरक्षण के लिए जागरूकता शिविर लगाया गया।
Trending Videos
शिविर का उद्देश्य लोगों को गौरैया संरक्षण के प्रति जागरूक करना था। इस शिविर में संस्था सदस्य सारिका बंसल व कांता बंसल की ओर से बताया गया कि देश में गौरैया की घटती आबादी चिंता का विषय है। संस्था की ओर से पूरे देश में अब तक करीब 3.50 लाख घोंसले उपलब्ध करवाए जा चुके हैं, ताकि इनमें गौरैया रह सकें व प्रजनन करके अपनी संख्या बढ़ा सकें। कार्यक्रम में डॉक्टर प्रोमिला शर्मा ने भी गौरैया संरक्षण के लिए अपने विचार व्यक्त किए।
नशा मुक्ति का संदेश लेकर निशान यात्रा खाटू धाम के लिए हुई रवाना
भिवानी। किशोरी लाल सेवा सदन रोड स्थित श्याम भवन से श्रीश्याम प्रेम मंडल की ओर जल बचाओ व नशा मुक्ति का संदेश लेकर निशान यात्रा खाटू धाम के लिए रवाना करवाई गई। इससे पहले यात्रा श्याम भवन से नया बाजार, हांसी गेट, घंटा घर, सराय चौपटा, बिचला बाजार, जैन चौक, हालु बाजार, दिनोद गेट होते हुए विश्वकर्मा मंदिर में पहुंची। जहां पर भंडारे का आयोजन किया गया।
सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण करने के बाद खाटू धाम के लिए प्रस्थान किया। श्रीश्याम प्रेम मंडल के प्रधान भानु प्रकाश ने बताया कि बाजार में निशान यात्रा का स्वागत किया गया। युवतियां, महिलाएं व बच्चे हाथ में निशान लेकर भक्ति गीतों पर थिरकते हुए यात्रा में चल रहे थे। इस अवसर पर बबलू शर्मा, जेपी शर्मा, श्याम लाल हलवासिया, जितेंद्र अग्रवाल, सुरेश जोशी, विनोद डालमिया, रामावतार शर्मा, कृष्ण गोपाल, जतिन शर्मा, धर्मवीर, प्रतीक अग्रवाल शामिल हुए।
[ad_2]
Bhiwani News: स्पैरो फाउंडेशन ने गाैरैया संरक्षण के लिए लगाया जागरूकता शिविर