in

Smartphone में नजर आएं ये संकेत तो समझ जाएं, नया फोन लेने का आ गया है वक्त, यहां देखें लिस्ट Today Tech News

Smartphone में नजर आएं ये संकेत तो समझ जाएं, नया फोन लेने का आ गया है वक्त, यहां देखें लिस्ट Today Tech News

[ad_1]

Smartphone कंपनियां नियमित तौर पर नए मॉडल लॉन्च करती रहती हैं. ग्राहकों को लुभाने के लिए मामूली अपग्रेड्स के साथ भी मॉडल उतारे जा रहे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपको हर नया मॉडल खरीदना चाहिए. दरअसल, पुराने स्मार्टफोन में कुछ ऐसे संकेत नजर आने लगते हैं, जो ये बता देते हैं कि अब आपको नया फोन खरीदना ही पड़ेगा. आइए, ऐसे ही कुछ संकेतों के बारे में जानते हैं.

जल्दी डिस्चार्ज होने लगती है बैटरी

समय के साथ फोन की बैटरी पुराने होने लगती है. इस वजह से यह जल्दी-जल्दी डिस्चार्ज होने लगती है. अगर कुछ सिंपल उपायों के बाद भी यह ठीक नहीं हो रही है तो इसका मतलब है कि बैटरी लाइफ पूरी हो गई है और आपको नया स्मार्टफोन ले लेना चाहिए.

सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट मिलना हो जाता है बंद

पुराने फोन को सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट मिलना बंद हो जाती है. इस वजह से डेटा और प्राइवेसी को खतरा हो सकता है. अगर आपके मौजूदा फोन को सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं मिल रहा है तो फोन को बदल लेना बेहतर विकल्प है. 

स्टोरेज हो जाती है फुल

पुराने फोन की स्टोरेज फुल हो जाती है, जिसके बाद इसे यूज करना मुश्किल हो जाता है. अगर आपको स्टोरेज बनाने के लिए लगातार फोटो या वीडियो को डिलीट करते रहना पड़ता है तो आपको नए फोन लेने की जरूरत है.

फोन हो जाता है धीमा

कई सालों के यूज के बाद अधिकतर डिवाइस धीमे हो जाते हैं. इस वजह से पुराने फोन चलाने मुश्किल हो जाते हैं. ऐसे फोन पर फोटो देखने से लेकर ईमेल लोड होने में काफी टाइम लगता है. इस कारण पुराने फोन को बदल लेना बेहतर है.

AI फीचर और 5G कनेक्टिविटी के लिए भी ले लें नया फोन

कुछ साल पुराने फोन में AI फीचर और 5G कनेक्टिविटी जैसे फीचर नहीं मिलते थे. अब इन फीचर के आ जाने के बाद कई काम आसान हो गए हैं. अगर आपके पुराने फोन में ये फीचर्स नहीं है तो भी नए फीचर के लिए फोन बदल लेना बेहतर रहेगा.

ये भी पढ़ें-

WhatsApp से डिलीट करनी है कॉल हिस्ट्री? Android और iPhone के लिए आसान है तरीका, चुटकियों में होगा काम

[ad_2]
Smartphone में नजर आएं ये संकेत तो समझ जाएं, नया फोन लेने का आ गया है वक्त, यहां देखें लिस्ट

Bhiwani News: स्पैरो फाउंडेशन ने गाैरैया संरक्षण के लिए लगाया जागरूकता शिविर Latest Haryana News

Bhiwani News: स्पैरो फाउंडेशन ने गाैरैया संरक्षण के लिए लगाया जागरूकता शिविर Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: फाइनल मुकाबले में सिहार को 39 रनों से हराकर फैजाबाद बनी विजेता  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: फाइनल मुकाबले में सिहार को 39 रनों से हराकर फैजाबाद बनी विजेता haryanacircle.com