{“_id”:”67c5fd232abf899f9e097dc7″,”slug”:”rs-990-crore-will-be-spent-on-cleaning-the-railway-station-rewari-news-c-198-1-rew1001-215988-2025-03-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: रेलवे स्टेशन की सफाई पर खर्च होंगे 9.90 करोड़”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो : 03रेवाड़ी रेलवे स्टेशन। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। रेवाड़ी रेलवे स्टेशन की सफाई के लिए टेंडर जारी किया गया है। इस कार्य पर 9.90 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह टेंडर 4 वर्ष के लिए है। संबंधित फर्म को टेंडर के मुताबिक 4 वर्ष तक अपनी सेवाएं देनी होंगी।
रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई मशीनीकृत होगी। साथ ही कूड़े का उठान भी किया जाएगा। जो भी सफाई कर्मचारी स्टेशन पर कार्य करेगा वह वर्दी में रहेगा। जारी टेंडर में कहा गया है कि नियमों और शर्तों का 4 वर्षों तक अनुपालन करना आवश्यक है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर साफ सफाई काफी बेहतर तरीके से की जाती है, क्योंकि इस प्लेटफार्म पर अधिकारियों के कार्यालय हैं। प्लेटफार्म नंबर 4, 5, 6, 7, 8 साफ सफाई अच्छी तरह नहीं की जाती है। प्लेटफार्म नंबर एक का ही विशेष ध्यान रखा जाता है। बाकी प्लेटफार्म पर साफ सफाई पर ज्यादा जोर नहीं रहता है। बेहतर साफ सफाई न होने के कारण लोगों को भी काफी परेशानी होती है। रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर करीब आठ प्लेटफार्म हैं। रेलवे स्टेशन से 6 अलग-अलग दिशाओं में ट्रेनें आती जाती हैं। ऐसे में यहां पर रोजाना हजारों की संख्या में यात्री अपना सफर करते हैं। यात्रियों के चहल पहल के कारण रेलवे स्टेशन पर कूड़ा करकट भी देखने को मिलता है। यही कारण है कि रेलवे की तरफ से भारी भरकम राशि साफ सफाई के कार्य पर खर्च की जाती है।
करोड़ों की होती है आय
#
वित्त वर्ष 2023-24 में रेवाड़ी जंक्शन उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन में आय के मामले में शीर्ष 15 में जगह बनाने में कामयाब रहा था। उत्तर-पश्चिम रेलवे, जयपुर द्वारा जारी की गई विभिन्न रेलवे जंक्शन के आय की सूची में जयपुर जंक्शन प्रथम स्थान पर था। बात हरियाणा राज्य की हो तो उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन में रेवाड़ी जंक्शन प्रथम स्थान पर था। रेवाड़ी जंक्शन की आय यात्री आरक्षण प्रणाली तथा अनारक्षित टिकटिंग प्रणाली से 58 करोड़ 67 लाख 52 हजार 920 रुपये थी। आय के मामले में रेवाड़ी जंक्शन जोन में सातवें स्थान पर रहा।
रेवाड़ी रेलवे स्टेशन का 70% कायाकल्प का कार्य पूरा
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेवाड़ी रेलवे स्टेशन का मौजूदा समय में कायाकल्प का कार्य हो रहा है। करीब 70% कायाकल्प का कार्य पूरा हो चुका है। रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर करीब 32 करोड़ रुपये की राशि सुंदरीकरण के लिए खर्च की जा रही है। रेलवे स्टेशन पर 12 मीटर का 1 फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा, जो प्लेटफार्म नंबर 1 से 8 तक को जोड़ने का काम करेगा। इसके अलावा चार एक्सीलेटर और पांच लिफ्ट रेलवे स्टेशन पर लगाई जाएंगी। एक्सीलेटर और लिफ्ट लगने के बाद बुजुर्ग, विकलांग व्यक्तियों को यात्रा करने में असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस काम के बाद रेवाड़ी जंक्शन की तस्वीर बिल्कुल बदल जायेगी।
रेवाड़ी रेलवे स्टेशन से 6 अलग-अलग दिशाओं में जाती हैं ट्रेनें
रेवाड़ी रेलवे जंक्शन से छह अलग-अलग दिशाओं में रेलवे लाइन निकलती है। रेवाड़ी-दिल्ली, रेवाड़ी-अलवर, रेवाड़ी-झज्जर, रेवाड़ी-भिवानी, रेवाड़ी-नारनौल, रेवाड़ी-महेद्रगढ़ और सातवीं लाइन मालगाड़ियों के लिए स्पेशल बनाई हुई है रेवाड़ी में रेलवे कॉरिडोर के लिए न्यू रेवाड़ी नाम से एक नया स्टेशन भी बनाया हुआ है। रेवाड़ी जंक्शन के पास ही देश का पहला हैरिटेज लोकोशेड है। जहां आज भी भाप के इंजनों को चालू हालत में रखा गया है।
—–
[ad_2]
Rewari News: रेलवे स्टेशन की सफाई पर खर्च होंगे 9.90 करोड़