रोहक। जनता कॉलोनी स्थित एक व्यक्ति ने घरेलू सहायिका के खिलाफ घर से 4.90 लाख रुपये के जेवरात चुराने का केस दर्ज कराया है।
Trending Videos
थाना शिवाजी कॉलोनी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। आरोपी महिला यूपी के हरदोई की रहने वाली थी। पुलिस ने एक टीम हरदोई के लिए रवाना कर दी है।जनता काॅलोनी निवासी प्रवीन गोयल ने पुलिस को बताया कि उत्तर प्रदेश के हरदाेई निवासी मोहिनी अपने पति नीरज के साथ रोहतक स्थित व्यायाम शाला जनता कॉलोनी में रहती थी। उनके घर पर डेढ़ साल से वह घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी।
21 फरवरी को मोहिनी ने छुट्टी मांगी थी कि वह किसी काम से अपने घर जाएगी। हालांकि इससे पहले मोहिनी ने एक लाख रुपये उधार मांगे थे। मगर उसको रुपये देने से इन्कार कर दिया था। 24 फरवरी को वह किसी काम के लिए अलमारी खोलने लगे तो देखा कि कुछ सामान उथल-पुथल है। गंभीरता से देखा तो अलमारी का ताला खुला हुआ था और उसमें सोने के जेवरात भी गायब थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
—————
घरेलू सहायिका ने एक मकान से 4.90 लाख रुपये के जेवरात चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
गुलाब सिंह, डीएसपी।
[ad_2]
Rohtak News: सहायिका ने घर से 4.90 लाख के जेवरात उड़ाए