in

Ambala News: भारोत्तोलन में चमक रहीं अमनदीप और रजनी Latest Haryana News

Ambala News: भारोत्तोलन में चमक रहीं अमनदीप और रजनी Latest Haryana News

[ad_1]


अमनदीप कौर अपनी बहन रजनी और मां किरना देवी के साथ। संवाद

अंबाला। अमनदीप और रजनी भारोत्तोलन में कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। उन्होंने राज्य स्तर पर पदक जीतकर अपना और अपने जिले का नाम रोशन किया है। दोनों ही बहनें गरीब परिवार से हैं। इनके पिता चाय का स्टाल लगाते हैं। बड़ी मुश्किल से घर का गुजारा चलता है। इसके बावजूद दोनों बहनें खेल में अच्छा कर रही हैं।

Trending Videos

#

हालात ऐसे हैं कि दोनों बहनों के पास खेल की तैयारी के लिए पर्याप्त खुराक तक नहीं है, इसके बावजूद वह आगे बढ़कर मिसाल बन रही हैं। अमनदीप कौर ने बताया कि वह अंबाला शहर के न्यू मिलाप नगर की निवासी है और शहर के ही डीएवी कालेज में प्रथम वर्ष की छात्रा है। उसके पिता करमजीत सिंह चाय की स्टाॅल लगाते हैं। माता किरना देवी गृहिणी हैं।

अमनदीप कौर चार बहनें और एक भाई है। वह और उसकी छोटी बहन रजनी दोनों ही भारोत्तोलन खेलती हैं वह राज्य स्तर की खिलाड़ी है, जबकि बहन की स्टेट में भागीदारी है। चार साल से अमनदीप कोच मंजू थापा से भारोत्तोलन का प्रशिक्षण ले रही है।

अमनदीप के पास कुल नौ पदक हैं। भारोत्तोलन में दो स्कूल स्टेट खेलकर रजत और कांस्य पदक हासिल किया। यह दोनों प्रतियोगिता सोनीपत और यमुनानगर में आयोजित हुई थी। इसके साथ ही उसने जिलास्तर पर पांच पदक हासिल किए। वहीं स्कूल स्टेट पावर लिफि्टंग में दो रजत पदक जीते।

[ad_2]

Source link

किसी मॉडल से कम नहीं थी हिमानी Chandigarh News Updates

किसी मॉडल से कम नहीं थी हिमानी Chandigarh News Updates

Ambala News: मतदान केंद्र पर गेट बंदकर धरना, की नारेबाजी Latest Haryana News

Ambala News: मतदान केंद्र पर गेट बंदकर धरना, की नारेबाजी Latest Haryana News