{“_id”:”67c4ae45524ab61df30bccb0″,”slug”:”two-more-accused-arrested-in-case-of-display-theft-rewari-news-c-198-1-rew1001-215969-2025-03-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: डिस्पले चोरी करने के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
फोटो : 26पकड़े गए दोनों आरोपी। स्रोत : पीआरओ
#
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। थाना रोहड़ाई पुलिस ने गत वर्ष 23 अक्तूबर को गुरावड़ा में तेल पाइप लाइन के पास खड़ी गाड़ी से डिस्पले चोरी करने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी राहुल उर्फ मोनू व जिला झज्जर के गांव दुबलधन निवासी साहिल के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
यूपी के रसावली निवासी राजसिंह ने शिकायत में बताया था कि वह एक कंपनी में कार्यरत है। गत वर्ष 23 अक्टूबर को वह गांव गुरावड़ा के पास गैस पाइप लाइन पर कार्य कर रहा था। इसी दौरान साइट के पास खड़ी गाड़ी से एक साउंड डिस्पले चोरी हो गया। इस पर पुलिस ने थाना रोहड़ाई में चोरी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त एक आरोपी नितेश कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने राहुल उर्फ मोनू व साहिल को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए तीन दिन के रिमांड पर लिया है।
#
[ad_2]
Rewari News: डिस्पले चोरी करने के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार