[ad_1]
02जेएनडी02-नागरिक अस्पताल में आयोजित शिविर में रक्तदान करते हुए युवा। स्रोत सर्व कल्याण मंच
– फोटो : संवाद
जींद। सर्व कल्याण मंच की ओर से नागरिक अस्पताल के ब्लड बैंक में राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता दंपती सुभाष ढिगाना व मंजू ढिगाना ने अपने पिता डॉ. वेदप्रकाश शर्मा की छठी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर लगाया। इसमें 25 युवाओं ने रक्तदान किया। यह शिविर समाजसेवी डॉ. समुंद्र सिंह लाठर की अध्यक्षता में लगाया गया। इसमें अतिथि के तौर पर पीएनबी के सेवानिवृत्त मैनेजर बृजमोहन पंवार, आरोग्य अस्पताल जुलाना के निदेशक डॉ. योगेश नांदल, सेवानिवृत्त सीडीपीओ सुशीला जांगड़ा और साहित्यकार ओमप्रकाश चौहान मौजूद रहे। डॉ. समुंद्र सिंह लाठर ने कहा रक्त का दूसरा कोई भी विकल्प नहीं है। यह एक मानव का दूसरे मानव के लिए अनमोल उपहार होता है। रक्तदान मानवता की भलाई का सबसे सर्वोत्तम कार्य है।
[ad_2]