{“_id”:”67c4925874ab4a4e9902abc3″,”slug”:”the-number-of-cold-and-cough-patients-increased-due-to-change-in-weather-bhiwani-news-c-125-1-bwn1005-130767-2025-03-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: माैसम में बदलाव से बढ़े सर्दी-खांसी के मरीज, ठंडे पदार्थों से बनाएं दूरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो : 61- माैसम में बदलाव से बढ़े सर्दी-खांसी के मरीज, ठंडे पदार्थों से बनाएं दूरीभिवानी के स
भिवानी। मौसम में बदलाव से जिला नागरिक और निजी अस्पतालों में खांसी, जुकाम के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। नागरिक अस्पताल में रविवार को साप्ताहिक अवकाश के कारण निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ रही थी। चिकित्सकों का कहना है कि इन दिनों मौसम में आए बदलाव के कारण लोग ठंडे पदार्थों का सेवन शुरू कर देते हैं। ऐसे में गले और खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। लोग ठंडी चीजों से दूरी बना कर रखें।
Trending Videos
चिकित्सकों ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण बच्चों को गर्म कपड़े पहनाना बहुत जरूरी होता है। कई अभिभावक तापमान में बढ़ोतरी के कारण बच्चों को गर्म कपड़े पहनाना बंद कर देते हैं। इसी कारण बच्चों को ठंड जल्दी लग जाती है। इसलिए फिलहाल बच्चों को गर्म कपड़े ही पहनाने चाहिए। हल्की बारिश में भीगने पर बुखार आने से भी लोग परेशान हैं। उन्होंने बताया कि ओपीडी में कई मरीज ऐसे हैं, जिन्हें गले में खुजली संबंधी समस्या देखने के लिए मिल रही है। उन्होंने बताया लोग अभी से ठंडी चीजों का सेवन शुरू कर देते हैं। इसी कारण गले में खुजली की समस्या हो जाती है। इसलिए फिलहाल ठंडी खाद्य सामग्री खाने से परहेज रखें।
मौसम में बदलाव के साथ ही खांसी, जुकाम और बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं लेकिन दवा लेने और परहेज रखने से ठीक हो रहे हैं। बच्चों और बुजुर्गों को ऐसे मौसम में विशेष रूप से ध्यान रखने की जरूरत है। – डॉ. यतिन गुप्ता, फिजिशियन, जिला नागरिक अस्पताल, भिवानी।
#
[ad_2]
Bhiwani News: माैसम में बदलाव से बढ़े सर्दी-खांसी के मरीज, ठंडे पदार्थों से बनाएं दूरी