[ad_1]
दादरी उपायुक्त राहुल नरवाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते खापों के पदाधिकारी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के चरखी दादरी में सर्वजातीय सर्वखाप ने पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित करने के घटनाक्रम की जांच की मांग की है। मंगलवार को विभिन्न खापों के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति के नाम दादरी उपायुक्त राहुल नरवाल को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि देश की बेटी पहलवान विनेश ने पेरिस ओलंपिक-2024 में 50 किलोग्राम भारवर्ग कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेकर लगातार एक ही दिन में तीन नामी पहलवानों को हराकर फाइनल में प्रवेश पाया था।
फाइनल कुश्ती लड़ने से पहले पहलवान विनेश फोगाट को 100 ग्राम वजन ज्यादा होने पर अयोग्य घोषित कर दिया गया जबकि 50 किलोग्राम वजन में खिलाड़ी रजत पदक सुनिश्चित कर चुकी थीं। बताया कि उपरोक्त पूर्ण घटनाक्रम से देश की जनता में काफी रोष है। प्रत्येक भारतीय के मन में शक व शंका बनी हुई है।
ज्ञापन के जरिए राष्ट्रपति से पेरिस ओलंपिक में हुए पहलवान विनेश घटनाक्रम की जांच उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से करवाने और षड्यंत्र में दोषी पाए जाने पर सख्त सजा देने की मांग की गई। इसके अतिरिक्त उन्होंने आवाज उठाई है कि पहलवान विनेश को ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता की सभी सुविधाएं एवं सम्मान दिया जाए। साथ ही विनेश को भारत सरकार भारत रत्न से सम्मानित करे।
वहीं, सर्वजातीय सर्वखाप ने चेतावनी भी दी है कि यदि इन मांगों पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया तो समस्त खाप एवं संगठन कोई बड़ा आंदोलन करने का निर्णय लेने से पीछे नहीं हटेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में ये हुए शामिल
सर्वजातीय सांगवान खाप के प्रधान सोमबीर सांगवान, श्योराण खाप प्रधान बिजेंद्र बेरला, फोगाट खाप-19 के महासचिव सुरेश फोगाट, उपप्रधान धर्मपाल सिंह, सतगामा खाप से सुनील, चिड़िया खाप प्रधान राजबीर शास्त्री, हवेली खाप से प्रभुराम गोदारा, राजबीर फोगाट, शमशेर फोगाट, झोझू कन्नी प्रधान सूरजभान, सचिव सुरेंद्र कुब्जानगर, बिरहीं कन्नी प्रधान दिलबाग सिंह आदि प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे।
[ad_2]
Haryana: विनेश फोगाट मामले में सर्वजातीय सर्वखाप ने DC को सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन, जांच करवाने की मांग