{“_id”:”67c45a6ec6df7f67960d4b26″,”slug”:”the-youth-will-be-given-the-message-to-join-sports-and-stay-away-from-drugs-rohtak-news-c-17-roh1020-610011-2025-03-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: युवाओं को खेलों से जुड़ने और नशे से दूर रहने का दिया जाएगा संदेश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
02सीटीके03- पदयात्रा की तैयारी को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के साथ मुलाकात करते साथ
महम। नशे के बढ़ते चलन को रोकने की दिशा में मदीना के युवाओं ने जागरूकता अभियान चलाने का फैसला लिया है। इसके तहत देशभर में नशे के खिलाफ पदयात्रा निकाली जाएगी। मार्च से शुरू होने वाली इस यात्रा के तहत युवाओं को नशा न करके खेलों से जुड़ने का संदेश दिया जाएगा। ‘नशा मुक्त युवा खेलोगे तो खिलोगे’ यात्रा का शेड्यूल जल्द बनाया जाएगा।
Trending Videos
गोल्ड मेडलिस्ट चैंपियन एवं इंटरनेशनल फिटनेस एक्सपर्ट डॉ. संदीप दांगी ने बताया कि मार्च से देश भर में नशे के खिलाफ पदयात्रा शुरू की जा रही है। इसके तहत युवाओं को खेलों से जुड़ने का संदेश दिया जाएगा। यात्रा का नाम नशा मुक्त पदयात्रा रखा गया है। इसका शुभारंभ लखनऊ से किया जाएगा। यात्रा को पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पदयात्रा को लेकर मंत्री से मुलाकात भी की जा चुकी है।
दांगी ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पिछले कई साल से नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं। उन्हीं से प्रेरणा लेकर मार्च से देश भर में राज्य अनुसार सभी राज्यों में पदयात्रा, मैराथन, स्पोर्ट्स प्रोग्राम, नुक्कड़ सभाएं, नाटक, सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटीज, शिक्षण संस्थान, स्पोर्ट्स अकेडमी में कार्यक्रम किए जाएंगे।
[ad_2]
Rohtak News: युवाओं को खेलों से जुड़ने और नशे से दूर रहने का दिया जाएगा संदेश