{“_id”:”67c4c39cf2ddc3820d0a8f1f”,”slug”:”in-rider-race-vihan-got-first-place-and-mitansh-got-second-place-kurukshetra-news-c-45-1-sknl1005-132097-2025-03-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: राइडर रेस में विहान प्रथम और मितांश ने पाया दूसरा स्थान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कुरुक्षेत्र। किड्स डीपीएस स्कूल में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेते बच्चे।
कुरुक्षेत्र। किड्स डीपीएस स्कूल में वार्षिक खेलकूद समारोह मनाया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों ने फ्लैट रेस, क्राउलिंग रेस, राइडर रेस, अंब्रेला रेस, जैली फिश रेस, बटरफ्लाई रेस, ऑब्सटेकल रेस, पिक एंड ड्रॉप रेस आदि करवाए गए।
Trending Videos
कोऑर्डिनेटर पारुल ने बताया कि प्ले ग्रुप से राइडर रेस में विहान प्रथम, मितांश द्वितीय और निकेश तृतीय स्थान पर रहा और फ्लैट रेस में दिया प्रथम, चेतन द्वितीय एवं गर्विक तृतीय स्थान पर रहा। वहीं क्रॉलिंग रेस में पुलकित और प्रांशी प्रथम, प्रिशा और युवान्या द्वितीय एवं एलेक्सा और देवन्या तृतीय स्थान पर रहे तथा प्री नर्सरी से राइडर रेस में आर्य बंसल और राघव प्रथम, वणिक और आरुष द्वितीय एवं हार्दिक और आद्विक ने तृतीय स्थान पाया।
जैली फिश रेस में कियान ने प्रथम, हिरात द्वितीय और पारस ने तृतीय पाया और नर्सरी से रैबिट और कैरेट रेस में पर्ल प्रथम, दिवांशी द्वितीय, क्रिधा तृतीय रही जबकि हर्डल रेस में विहान प्रथम, पावनी द्वितीय, दिल्नाज तृतीय स्थान पर रही तो वहीं बॉल एंड सौसर रेस में एकांश प्रथम, हरगुण द्वितीय एवं कविश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पिक एंड ड्रॉप रेस में दियांशी प्रथम, सुहानी द्वितीय व जेरीका तृतीय स्थान पर रही। सैक रेस में योग्य प्रथम, लक्ष्य द्वितीय एवं नक्ष तृतीय स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य साक्षी गाबा ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
#
[ad_2]
Kurukshetra News: राइडर रेस में विहान प्रथम और मितांश ने पाया दूसरा स्थान