{“_id”:”67c4aaf55d70caa74a00a566″,”slug”:”evms-malfunctioned-at-five-places-hisar-news-c-21-hsr1007-576887-2025-03-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: फर्जी मतदान को लेकर हंगामा, पांच स्थानों पर ईवीएम हुई खराब”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हिसार में अपनी माता 96 वर्षीय सुशीला देवी और पत्नी प्रतिमा गुप्ता के साथ मतदान करने पहुंचे पूर्
हिसार। हिसार में नगर निगम में मेयर के सात और वार्ड पार्षदों के 116 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। शाम छह बजे तक 51.6 प्रतिशत मतदान हुआ। सेक्टर 16-17 कम्युनिटी सेंटर में फर्जी मतदान को लेकर युवक ने हंगामा किया। बीजेपी के एजेंट ने निर्दलीय प्रत्याशी पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया है। वहीं, पांच स्थानों पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान बाधित होने से मतदाताओं को मायूसी हाथ लगी।
Trending Videos
अर्बन एस्टेट बूथ नंबर 145 में रखी पार्षद वाली ईवीएम अचानक खराब हो गई। करीब ढाई घंटे तक मतदान बाधित रहा। इसके बाद नई ईवीएम मंगाकर मतदान शुरू कराया गया। वार्ड 18 के बूथ नंबर 212 पर ईवीएम खराब होने के चलते करीब 15 मिनट तक मतदान रुका रहा। वार्ड 20 के बूथ नंबर 229 पर पार्षद प्रत्याशी ने ईवीएम के बटन काम न करने का आरोप लगाया। निर्दलीय प्रत्याशी राजेश ने कहा कि कुछ मतदाताओं ने बताया कि पीठासीन अधिकारी ने बताया कि मशीन ठीक है। बूथ नंबर 85 में करीब 11.15 बजे ईवीएम खराब हो गई। करीब 40 मिनट बाद ईवीएम को दोबारा चालू की गई। बूथ नंबर 135 आईटीआई स्थित बूथ में 20 मिनट तक ईवीएम खराब हो गई। बैटरी कम होने के चलते मशीन बंद हो गई थी।
प्रदेश के पूर्व मंत्री ने मां और पत्नी के साथ किया मतदान
प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता अपनी माता सुशीला (98) और पत्नी डॉ. प्रतिमा गुप्ता के साथ वार्ड नंबर 20 के बाल भवन में बनाए गए बूथ नंबर 230 पर मतदान किया। सिवानी मंडी में चंद्रावली शर्मा (97) ने मतदान किया। चंद्रावली शर्मा ने कहा कि सभी चुनाव में वोट डालती हूं। मेरे परिवार के दूसरे लोग भी वोट के लिए साथ आए हैं।
[ad_2]
Hisar News: फर्जी मतदान को लेकर हंगामा, पांच स्थानों पर ईवीएम हुई खराब