in

पंजाब में 10वीं की छात्राओं का होगा साइकोमेट्रिक टेस्ट: सरकार ने 6.56 करोड़ रुपए दिए; SCERT को जिम्मेदारी, 31 मार्च तक चलेगी प्रक्रिया – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में 10वीं की छात्राओं का होगा साइकोमेट्रिक टेस्ट:  सरकार ने 6.56 करोड़ रुपए दिए; SCERT को जिम्मेदारी, 31 मार्च तक चलेगी प्रक्रिया – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली 10वीं कक्षा की छात्राओं की करियर संबंधी रुचि, क्षमता और योग्यता का पता लगाने के लिए अब साइकोमेट्रिक टेस्ट करवाया जाएगा। सरकार की तरफ से इस बारे में फैसला लिया गया है। इसके लिए जिला स्तरीय कमेटियों का गठन किया गया

.

शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) द्वारा टेस्ट के लिए सभी जिलों को 6.56 करोड़ रुपए से अधिक की राशि आवंटित की गई है। 31 मार्च 2025 तक राज्य की सभी 93 हजार 819 छात्राओं का साइकोमेट्रिक टेस्ट किया जाएगा।

डीईओ की अगुवाई में जिलों में कमेटियां गठित

योजना के लिए पूरे राज्य में जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) की अगुआई में जिला स्तरीय समितियों का गठन किया गया है। ये समितियां अपने-अपने जिलों में टेस्टिंग प्रक्रिया और सभी कार्यों की निगरानी करेंगी। इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्राओं की मानसिक क्षमताओं, रुचियों और व्यक्तित्व के गुणों का विश्लेषण करना है, जिससे उन्हें अपने करियर की सही दिशा चुनने में मार्गदर्शन मिल सके।

10वीं कक्षा के बाद छात्र हो जाते है कंफ्यूज

शिक्षा मंत्री ने बताया कि अधिकांश छात्राएं 10वीं की बोर्ड परीक्षा के बाद अपने भविष्य को लेकर असमंजस में रहते हैं। यह दुविधा 11वीं कक्षा में स्ट्रीम चुनने के फैसले को प्रभावित करती है। निजी स्कूलों में आमतौर पर करियर काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध होती है, लेकिन सरकारी स्कूलों की छात्राओं को यह सुविधा नहीं मिल पाती थी, जिसके कारण वे अक्सर अपने साथियों को देखकर स्ट्रीम का चयन कर लेती थीं।

इससे कई छात्राएं अपनी रुचि और क्षमता के अनुरूप करियर नहीं चुन पाती थीं।

साइकोमेट्रिक टेस्ट क्या है?

साइकोमेट्रिक परीक्षण बुद्धि, योग्यता, व्यक्तित्व या किसी अन्य अवधारणा को मापने की एक अनुभवजन्य रूप से मान्य विधि है, जो मुख्य रूप से किसी व्यक्ति की मानसिक क्षमताओं से संबंधित होता है।

[ad_2]
पंजाब में 10वीं की छात्राओं का होगा साइकोमेट्रिक टेस्ट: सरकार ने 6.56 करोड़ रुपए दिए; SCERT को जिम्मेदारी, 31 मार्च तक चलेगी प्रक्रिया – Punjab News

चांद की धरती पर पहली बार उतरा “नीला भूत”, दुनिया हैरान – India TV Hindi Today World News

चांद की धरती पर पहली बार उतरा “नीला भूत”, दुनिया हैरान – India TV Hindi Today World News

FIR on Madhabi Puri Buch: Court orders FIR against ex-SEBI Chief Madhabi Puri Buch, five others in stock market fraud Business News & Hub

FIR on Madhabi Puri Buch: Court orders FIR against ex-SEBI Chief Madhabi Puri Buch, five others in stock market fraud Business News & Hub